Infosys के बीच इन दो IT कंपनियों ने भी जारी किए नतीजे, अनिल सिंघवी ने बताया शेयर में अब क्या करें
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Jul 19, 2024 11:20 AM IST
घरेलू शेयर बाजार में अप्रैल-जून तिमाही के लिए लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आने जारी हैं. गुरुवार को Infosys के नतीजों के बीच दो और कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए- LTTS (L&T Technology Services Ltd) और Persistent System. LTTS ने जहां कमजोर नतीजे पेश किए, वहीं, Persistent System के नतीजे अच्छे रहे. लेकिन दोनों शेयरों में आज गिरावट आई है.
1/4
IT Sector पर बुलिश राय
2/4
Infosys के नतीजों से तेजी
इंफोसिस के शेयरों में आज करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई है. कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,368 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि के अपने अनुमान को भी बढ़ा दिया है. इससे आईटी सेक्टर में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, अगर बाकी दो कंपनियों की बात करें तो यहां कुछ और फैक्टर्स ध्यान में रखने चाहिए.
TRENDING NOW
3/4
LTTS Futures:
LTTS ने कल सभी पैरामीटर्स पर कमजोर नतीजे पेश किए हैं, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3% तो प्रॉफिट 8% गिरा है. मार्जिन घटकर 15.6% पर आया है. लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि स्टॉक नतीजों के पहले ही काफी गिर चुका है. इसमें निचले स्तरों पर शॉर्ट नहीं करना है. IT सेक्टर बुलिश जोन में है. इस स्टॉक में आपको सपोर्ट लेवल 4,565 और 4,600 रुपये पर रखना है और हायर लेवल 4,850 रुपये पर रहेगा. अभी शेयर (LTTS Share Price) 1.27% के गिरावट के साथ 4,790 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है.
4/4