आईटी शेयरों में क्या करें? Axis Bank HOLD करें या SELL? नतीजों के बाद जानें अनिल सिंघवी की राय
Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. TCS, Infosys, Wipro, LTIMindtree के नतीजे आ चुके हैं. ऐसे में इससे पता चलता है कि आईटी सेक्टर के लिए आगे कैसा आउटलुक बन रहा है. साथ ही गुरुवार को दिग्गज प्राइवेट बैंक Axis Bank ने भी नतीजे पेश किए.
Q2 Results: शेयर बाजार की गिरावट जारी है और तिमाही नतीजों के चलते भी बाजार में दबाव बन रहा है, क्योंकि इस बार की तिमाही थोड़ी कमजोर लग रही है. अधिकतर कंपनियों ने या तो कमजोर नतीजे पेश किए हैं, या फिर अनुमान के मुताबिक ही. बहुत खुश करने वाले नतीजे अभी तक बाजार ने एक-दो कंपनियों की ओर से ही देखा है. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. TCS, Infosys, Wipro, LTIMindtree के नतीजे आ चुके हैं. ऐसे में इससे पता चलता है कि आईटी सेक्टर के लिए आगे कैसा आउटलुक बन रहा है. साथ ही गुरुवार को दिग्गज प्राइवेट बैंक Axis Bank ने भी नतीजे पेश किए. अब सवाल है कि नतीजों के बाद इन शेयरों में क्या करें. अगर आपने इन शेयरों में निवेश कर रखा है या करना चाहते हैं तो आपके लिए सही कॉल लेने का समय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें इन शेयरों में क्या करना है.
Infosys Futures:
Infosys के नतीजे ठीक हैं, बहुत ज्यादा अच्छे भी नहीं. ग्रोथ अधिग्रहण के चलते ही देखी गई है. साल का दूसरी छमाही कंपनी के लिए और कमजोर रह सकती है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में पहले ही 15% ऊपर चढ़ा हुआ है. इसमें सलाह है कि यहां खरीदारी न करें और न ही ऊपरी स्तरों पर शॉर्ट करें. सपोर्ट लेवल 1930 और 1905 पर रहेगा. 1980 के ऊपर ही मजबूती रहेगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
LTI Mindtree:
इस आईटी कंपनी के अनुमान के मुताबिक नतीजे आए हैं. न बहुत मजेदार हैं, न ही खराब. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 14% चढ़ चुका है.
Wipro Futures:
विप्रो ने बहुत मजबूत नतीजे दिए हैं, लेकिन गाइडेंस बहुत कमजोर दे दिया है. मैनेजमेंट को ग्रोथ को लेकर बहुत भरोसा नहीं लग रहा है. इसमें सपोर्ट लेवल 512 और 520 पर बनाकर चलें. हायर लेवल 545 का रखें.
Axis Bank Futures:
एक्सिस बैंक के नतीजे कई लिहाज से कमजोर रहे हैं. इसपर 1080 और 1100 का सपोर्ट लेवल है. लोन ग्रोथ 12 तिमाहियों के निचले स्तर पर है. NIMs 8 तिमाहियों के निचले स्तर पर है. 5 तिमाहियों के बाद कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटा है. हालांकि, इसमें निचले स्तरों पर शॉर्ट न करें. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 13% गिरा है. इसमें निचले स्तरों से रिकवरी आ सकती है. सपोर्ट लेवल 1080 और 1100 पर रखना है. 1155 के ऊपर ही मजबूती आएगी.
10:17 AM IST