₹300 तक जाएगा इस Maharatna कंपनी का स्टॉक, 12 महीने के लिए ब्रोकरेज ने चुना; जानें निवेश की पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC को चुना है. इस स्टॉक में 25 फीसदी के उछाल का अनुमान है. जानिए Maharatna कंपनी का स्टॉक कहां तक पहुंच सकता है.
PSU Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक ने सालों के कंसोलिडेशन के बाद जब ब्रेकआउट दिया तो इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया. ज्यादातर PSU Stocks इस समय मल्टी ईयर हाई पर कारोबार कर रहे हैं. निवेशक भी भर-भर कर इन शेयरों में निवेश कर रहे हैं. बाजार में भी उठापटक चल रहा है. ऐसे में लॉन्ग टर्म का निवेश ज्यादा फायदेमंद होगा. 12 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने Maharatna कंपनी NTPC को चुना है. यह शेयर इस समय 238 रुपए (NTPC Share Price Today) के स्तर पर है.
NTPC Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए दिग्गज महारत्न कंपनी NTPC को चुना है. इस शेयर में 12 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह है. यह शेयर 238 रुपए के स्तर पर है. 300 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया गया है जो 25 फीसदी ज्यादा है. 20 सितंबर को इस शेयर ने 52 वीक का नया हाई 246 रुपए का बनाया था. 52 वीक का लो 155 रुपए का है.
NTPC Share Price History
NTPC के स्टॉक प्रदर्शन की बात करें तो 27 सितंबर के आधार पर इस शेयर ने हफ्ते भर में करीब डेढ़ फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक महीने का रिटर्न करीब 10 फीसदी, तीन महीने का रिटर्न करीब 28 फीसदी, छह महीने का रिटर्न करीब 40 फीसदी, इस साल अब तक रिटर्न करीब 45 फीसदी और एक साल का रिटर्न 50 फीसदी का है.
देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है NTPC
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
NTPC देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है. इसकी क्षमता 73 GW है. भारत की टोटल इंस्टॉल्ड बिजली क्षमता में इसका शेयर 17% और पावर जेनरेशन में मार्केट शेयर 24% है. कंपनी ने 2032 तक 130 GW तक क्षमता विस्तार का लक्ष्य रखा है. इसमें 60 GW का योगदान रिन्यूएबल एनर्जी से होगा.
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर NTPC का मेगा प्लान
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर NTPC का मेगा प्लान है. FY24-FY26 के बीच कंपनी की योजना 16 हजार मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करने की है. आने वाले समय में कंपनी की री-रेटिंग संभव है. FY23-25 के बीच कंपनी का औसत EBITDA ग्रोथ 16.1 फीसदी और प्रॉफिट ग्रोथ 16 फीसदी रहने का अनुमान है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 300 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST