3 महीने में ये 2 PSU शेयर भर देंगे जेब, 1 साल में 120% मिला रिटर्न; नोट करें अगला टारगेट, SL
PSU Stocks to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि PSU स्टॉक्स में ब्रेकआउट से टर्नअराउंड दिखाई दे रहा है. बुधवार (6 सितंबर) के कारोबार में दोनों PSU स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन रहा.
PSU Stocks to buy
PSU Stocks to buy
PSU Stocks to buy: शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई का अच्छा मौका है. दो सरकारी कंपनियों NMDC और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की कॉल दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि PSU स्टॉक्स में ब्रेकआउट से टर्नअराउंड दिखाई दे रहा है. बुधवार (6 सितंबर) के कारोबार में दोनों PSU स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन रहा.
NMDC: क्या है टारगेट, SL
ICICI डायरेक्ट ने NMDC के शेयर पर खरीदारी की कॉल दी है. ब्रोकरेज ने 131-136 बाइंग रेंज दी है. टारगेट 155 का रखना है. स्टॉपलॉस 125 है. शेयर में अगले 3 महीने में 14 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि दो साल के बुलिश राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते मेटल इंडेक्स में 15 महीने का ब्रेकआउट देखने को मिला. PSU मेटल शेयरों में NMDC कई सालों की अंडर परफॉर्मेंस के बाद चार्ट पर एक बड़े टर्नअराउंड के लिए तैयार नजर आ रहा है. ऐसे में मौजूदा लेवल पर इसमें पार्टिसिपेट का मौका है.
Engineers India: क्या है टारगेट, SL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI डायरेक्ट ने Engineers India के शेयर पर खरीदारी की कॉल दी है. ब्रोकरेज ने 159-164 बाइंग रेंज बताया है. टारगेट 188 है. स्टॉपलॉस 147 रखना है. अगले 3 महीने में शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक का बुलिश फ्लैग पैटर्न अपट्रेंड बने रहने का संकेत दे रहा है. CY23 की शुरुआत से PSU थीम आउटपरफॉर्म कर रही है. इसमें कई कंपनियां जो कई सालों से अंडरपरफॉर्मर थीं, वे भी बड़े कंसॉलिडेशन पैटर्न से बाहर निकल रही हैं. अपने सेक्टर में इंजीनियर्स इंडिया मजबूत बना हुआ है और पांच हफ्ते की स्थिरता के बाद इसमें अपट्रेड की उम्मीद है.
शेयर प्राइस में मल्टी ईयर राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन के बाद मजबूत ब्रेकआउट है. यह मीडियम टर्म चार्ट पर टर्नअराउंड का संकेत है. बीते 5 हफ्ते में शेयर में बेहतर कंसॉलिडेशन आया है और अब यहां से इसमें अपट्रेंड शुरू हो सकता है. शेयर 200 रुपये के लेवल की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:39 PM IST