इंट्राडे में कमाई के लिए खरीदें ये 2 शेयर, अनिल सिंघवी BUY की राय
Stocks to BUY: Share India और Ceigall India दोनों में आई खबरें निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के लिए इन स्टॉक्स पर ध्यान दें. किसी भी निवेश से पहले बाजार की चाल को देखें और स्टॉपलॉस लगाएं.
Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते बाजार में दायरे में कारोबार के साथ हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. लेकिन इस बीच शेयरों में एक्शन भी खूब है. खबरों के दम पर इंट्राडे में कुछ शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के लिए दो प्रमुख स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है. Share India और Ceigall India में हालिया सकारात्मक खबरों के चलते इंट्राडे ट्रेडिंग में तेजी की संभावना है.
Share India और Ceigall India दोनों में आई खबरें निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के लिए इन स्टॉक्स पर ध्यान दें. किसी भी निवेश से पहले बाजार की चाल को देखें और स्टॉपलॉस लगाएं. आइए जानते हैं इन Stock Recommendation के बारे में.
1. BUY Share India
स्टॉप लॉस (SL): ₹304
लक्ष्य (Targets): ₹316, ₹320, ₹325
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेजी का कारण: कंपनी ने हाल ही में 60 करोड़ रुपये में MSE (Metropolitan Stock Exchange) में हिस्सेदारी खरीदी है. यह कदम कंपनी के विस्तार और डायवर्सिफिकेशन की कोशिश को दिखाता है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. ट्रेडर्स के लिए जरूरी है कि वो इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दिए गए टारगेट पर फोकस करके चलें और स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.
2. BUY Ceigall India
स्टॉप लॉस (SL): ₹340
लक्ष्य (Targets): ₹348, ₹352, ₹360
तेजी का कारण: कंपनी को हाल ही में ₹981 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के जरिए कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने और मुनाफे को बढ़ाने की ओर अग्रसर है. स्टॉक में खरीदारी करते समय दिए गए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस का ध्यान रखें. बड़ी तेजी के बाद खरीदारी से बचें.
09:40 AM IST