शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने इस PSU Stock को चुना, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
PSU Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने सरकारी फाइनेंशियल कंपनी HUDCO को चुना है. आइए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की डीटेल जानते हैं.
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 526 अंक उछलकर 72996 और निफ्टी 119 अंकों की मजबूती के साथ 22123 पर बंद हुआ. कल यानी गुरुवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट के दो स्टॉक HUDCO और Pix Transmissions को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
HUDCO Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद सरकारी कंपनी HUDCO है. यह शेयर 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 187 रुपए पर बंद हुआ. पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी देखी जा रही है, जिसमें यह 170 रुपए से बढ़कर यहां पहुंचा है. 180 रुपए का स्टॉपलॉस और 205 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 226 रुपए का है जो ऑल टाइम हाई भी है. 2 फरवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट दमदार रहा था. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है और ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. यह एक फाइनेंशियल कंपनी है जो सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करवाती है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में HUDCO और Pix Transmissions को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/kVdHRzi3Tl
Pix Transmissions Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो एंशिलियरी कंपनी Pix Transmissions है. यह शेयर 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 1340 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 1568 रुपए और लो 728 रुपए है. 1295 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1400 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चरल और ऑटोमोटिव बेल्ट बनाती है. 100 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है और 60 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:53 PM IST