₹176 का लेवल टच करेगा ये PSU स्टॉक, रेलवे से मिला है जबरदस्त ऑर्डर; 6 महीने में मिला 170% रिटर्न
PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इरकॉन इंटरनेशनल पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. बीते 6 महीने में यह शेयर 170 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल का रिटर्न देखें तो शेयर 267 फीसदी की तेजी देखा चुका है.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy: कमजोर बाजार में भी दमदार ऑर्डर बुक के दम पर सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशन (IRCON International) के स्टॉक में निवेश का मौका है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने इरकॉन पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बड़े ऑर्डर के दम पर यह PSU शेयर स्पॉटलाइट में आया है. सोमवार को कारोबारी सेशन में इरकॉन का शेयर का शेयर हरे निशान में है. करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल कारोबारी सेशन में आया. 150 रुपये से कम कीमत का यह शेयर पिछले 6 महीने में यह शेयर 170 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
IRCON: ₹176 अगला टारगेट
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने इरकॉन इंटरनेशनल पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 176 रुपये रखा है. 22 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 141 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 25 फीसदी उछल सकता है.
बीते 6 महीने में यह शेयर 170 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 27 मार्च 2023 को शेयर का भाव 53 रुपये के आसपास था. वहीं, बीते एक साल का रिटर्न देखें तो शेयर 267 फीसदी की तेजी देखा चुका है. इसका मतलब कि इस शेयर 1 साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू आज 3.67 लाख रुपये से ज्यादा है.
IRCON: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) में रेलवे EPC सेगमेंट में है. कंपनी के ऑर्डर बुक में रेलवे की हिस्सेदारी 73 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी के पास मेट्रो, रोड और अन्य दूसरे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी का ज्यादा रेवेन्यू EPC सर्विसेज से आता है, जो कि टर्म एसेट लाइट के योग्य है. इसका मतलब हाई RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) है. हालांकि, नॉन कोर एलीमेंट्स के चलते इरकॉन का लो RoE है.
कंपनी का कैश 9000 करोड़ का है. निवेश 2200 करोड़ रुपये है. कंपनी के पास अतिरिक्त 1200 करोड़ निवेश का प्लान है. कंपनी के ऑर्डर बुक में रेलवे के दबदबा है, जिससे रेवेन्यू साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. 30 जून 2023 तक इरकॉन की ऑर्डर बुक 32400 करोड़ की थी, जिसमें रेलवे का शेयर 73 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:37 PM IST