₹340 का लेवल टच करेगा ये लार्ज कैप PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
PSU Stocks to Buy: बेहतर आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) इस PSU स्टॉक पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy
PSU Stocks to Buy: माइनिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का सितंबर में प्रोडक्शन 12 फीसदी (YoY) और ऑफटेक 13 फीसदी उछला है. पावर डिमांड बढ़ने के साथ कोल डिमांड भी बढ़ी है. आने वाले समय में भी इसमें तेजी आ सकती है. बेहतर आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) इस PSU स्टॉक पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22–25E के दौरान कोल इंडिया की रेवेन्यू/EBITDA अच्छी ग्रोथ हासिल कर सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 2 फीसदी का उछाल आ चुका है.
Coal India: ₹340 का टारगेट
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने कोल दंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 रुपये रखा है. 4 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 288 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 18-20 फीसदी उछल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 27 फीसदी की तेजी आ चुकी है. गुरुवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा.
Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कोल इंडिया में ग्रोथ दिखाई दे रही है. कंपनी का सितंबर में प्रोडक्शन 5.1 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है. वहीं, कंपनी का ऑफटेक 5.5 करोड़ दर्ज किया गया. यह सालाना आधार पर फीसदी ज्यादा रहा. FY24E में कंपनी ने 78 करोड़ टन प्रोडक्शन/ऑफटेक का जक्ष्य रखा है. जोकि FY23 के स्तर से 7.7 करोड़ टन ज्यादा है. यह टारगेट पावर डिमांड और उसके मुताबिक रेक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, कोल इंडिया ने अगले चार साल में 1 btpa लक्ष्य हासिल करने के लिए 60,000-80,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का प्लान रखा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22–25E के दौरान revenue/ EBITDA में 9%/ 16% CAGR रह सकती है. DCF बेस्ड टारगेट 340 रुपये प्रति शेयर है. अक्टूबर में ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर कुछ असर सकता है. 12-14 अक्टूबर के दौरान कोल इंडिया और उसकी सब्सिडियरीज की ट्रेड यूनियन हड़ताल पर जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:36 PM IST