₹537 तक जाएगा ये महारत्न PSU Stock, नतीजों के बाद BUY का मौका; 1 साल में मिला 100% रिटर्न
Maharatna PSU Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कोल इंडिया (Coal India Share) पर बुलिश हैं. साल भर में यह Maharatna PSU Stock निवेशकों की वेल्थ डबल कर चुका है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: नतीजों (Q4FY24) के दम पर महारत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के स्टॉक ने शुक्रवार (3 मई) को अच्छी तेजी दिखाई. कारोबारी सेशन में शेयर करीब 5 फीसदी उछल गया. मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस कोल इंडिया (Coal India Share) पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दी है. साल भर में यह Maharatna PSU Stock निवेशकों की वेल्थ डबल कर चुका है.
Coal India: ₹537 तक जाएगा शेयर
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 537 रुपये दिया है. 2 मई 2024 को शेयर का भाव 454 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
जेफरीज ने कोल इंडिया पर 520 रुपये का टारगेट दिया है. चौथी तिमाही में पीएसयू शेयर का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) और नेट प्रॉफिट 21-26 फीसदी (YoY) उछला है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
CLSA ने 480 के टारगेट के लिए आउटपरफॉर्म की राय दी है. Macquarie ने 465 रुपये के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की सलाह बनाए रखी है.
Coal India: कैसे रहे Q4 नतीजे
महारत्न कंपनी कोल इंडिया का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट करीब 26 फीसदी उछाल के साथ 8640 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 24.5% से बढ़कर 30.3% पर पहुंच गया. कंपनी ने निवेशकों को 50% डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 21.5% उछाल के साथ 11338 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 24.5% से उछल कर 30.3% रहा.
Coal India के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी के महीने में 5.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था.
Coal India Share Price History
कोल इंडिया के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में यह PSU Stock 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2024 में अबतक स्टॉक का रिटर्न 25 फीसदी के आसपास है. बीते 1 महीने में शेयर 7 फीसदी और 1 हफ्ते में 5 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. BSE पर कोल इंडिया का 52 वीक हाई 487.75 और लो 223 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:50 PM IST