मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए चुना ये PSU Stock, Q3 बिजनेस अपडेट का दिखेगा असर, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: सरकारी बैंकिंग सेक्टर से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर पर कमजोर बिजनेज अपडेट का असर देखने को मिल सकता है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. इसमें चुनिंदा शेयर Q3 बिजनेस अपडेट के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में से एक शेयर आज टूट सकता है. सरकारी बैंकिंग सेक्टर से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर पर कमजोर बिजनेज अपडेट का असर देखने को मिल सकता है.
बेचें ये PSU Stock
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में BoB Fut को बेचें. शेयर को 238 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे में 231, 228 और 226 रुपए तक फिसल सकता है. बता दें कि शुक्रवार को शेयर 235.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 8, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Bank Of Baroda Future में बिकवाली और Titan Future में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/mtabLr3UFN
कमजोर Q3 बिजनेस अपडेट
Q3 में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्लोबल एडवांसेज 13.6% बढ़ें हैं, जोकि 10.49 लाख करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर ग्लोबल डिपॉजिट भी 8.3% बढ़कर 12.45 लाख करोड़ रुपए रहा. अनिल सिंघवी ने कहा कि बिजनेस अपडेट बहुत तगड़ा नहीं है. इसके चलते हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है.
09:02 AM IST