₹110 के PSU Bank Stock में कमाई का मौका, 38% करेक्शन के बाद BUY की सलाह
PSU Bank Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट के बाद Union Bank of India का शेयर इस साल के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
Best PSU Bank Stocks to BUY.
PSU Bank Stock: सरकारी बैंकों के शेयर प्रदर्शन पर पिछले कुछ समय से दबाव देखा जा रहा है. अपने हाई से ये सारे स्टॉक्स 35-40% तक टूट चुके हैं. NIFTY PSU Bank इंडेक्स पिछले एक हफ्ते में 6% और तीन महीने में 14% टूट चुका है. रिजल्ट का सीजन भी चल रहा है जिसका स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सार्वजनिक क्षेत्र के Union Bank of India के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 110 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह शेयर इस समय इस साल के न्यूनतम स्तर पर है. अपने हाई से यह 38% करेक्टेड है.
Union Bank of India Q2 Results
Q2 में Union Bank of India का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. नेट प्रॉफिट 34.43% के ग्रोथ के साथ 3679 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम मामूली गिरावट के साथ 9047 करोड़ रुपए रही. NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 28 bps घटकर 2.90% रहा. लोन बुक 9.63 % ग्रोथ के साथ 9.28 लाख करोड़ रुपए और डिपॉजिट्स 9.17% ग्रोथ के साथ 12.41 लाख करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एनपीए यानी GNPA 202 bps सुधार के साथ 4.36% और नेट एनपीए यानी NNPA 32 bps सुधार के साथ 0.98% रहा.
मोतीलाल ओसवाल ने दिया 135 रुपए का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने FY26 के लिए कमाई का अनुमान घटा दिया है और टारगेट प्राइस 135 रुपए का दिया है. BUY की रेटिंग को बरकरार रखा गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि बिजनेस ग्रोथ मॉडेस्ट है. FY25 की पहली छमाही में कमाई में 24% का ग्रोथ दर्ज किया गया जो दूसरी छमाही में केवल 4% रह सकता है. इसके अलावा ऑपरेटिंग एक्सपेंस में भी उछाल आया है. लोन बुक का ग्रोथ 11-13% रहने की उम्मीद है जबकि डिपॉजिट्स पर दबाव जारी है और यह 9-11% के बीच में रहने की उम्मीद है.
आनंदराठी ने दिया 142 रुपए का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Union Bank of India का शेयर आज 110 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 3 जून को इस स्टॉक ने 172 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. अपने हाई से यह करीब 38-40% करेक्ट हो चुका है. 22 अक्टूबर को शेयर ने 108 रुपए का इस साल का लो बनाया है. वर्तमान भाव पर यह शेयर काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. आनंदराठी सिक्योरिटीज ने 142 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 30% ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:06 AM IST