लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह PSU Bank Stock, जानें एक्सपर्ट का टारगेट समेत पूरी डीटेल
PSU Bank Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सरकारी बैंक Union Bank of India को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट क्या है.
PSU Bank Stocks to BUY: लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी है. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 270 अंकों से अधिक तेजी है और यह 72 हजार के पार कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय वोलाटिलिटी हाई है. इस हफ्ते के शुरू में दो दिनों के लिए बाजार में हेल्दी करेक्शन आया था. ऐसे में एक्सपर्ट क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने 3 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. लॉन्ग टर्म के लिए Union Bank of India को चुना गया है. इसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है और यह 145 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Union Bank of India Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने यूनियन बैंक इंडिया को चुना है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 145 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 166 रुपए का दिया गया है. बैंक के NPA में अच्छा सुधार आया है. प्रॉफिट और लोन ग्रोथ हेल्दी है. 1% का रिटर्न ऑन असेट्स सस्टेनेबल लग रहा है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 28 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का उछाल आया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 15, 2024
Short Term- NCC Ltd
Positional Term- Star Cement
Long Term- Union Bank#SPLMidcapStocks @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/L4aYM42ghP
Star Cement Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी Star Cement को चुना है. यह छह फीसदी से ज्यादा उछलकर 214 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए अगले 3-6 महीने का टारगेट 224 रुपए का दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट में यह बड़ा मार्केट शेयर रखता है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट शानदा रहा.FY25 के लिए ग्रोथ का गाइडेंस हेल्दी है. एक महीने में इस स्टॉक में 18 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी और एक साल में 95 फीसदी का उछाल आया है.
NCC Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने NCC को चुना है. यह सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 239 रुपए का दिया गया है. यह शेयर इस समय 222 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. यह कंपनी रोड कंस्ट्रक्शन, वाटरवेज और कई अन्य तरह के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स में काम करती है. पिछले दो हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी, एक महीने में करीब 15 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी और तीन महीने में 35 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:35 PM IST