8-9 हफ्तों के लिए खरीदें यह PSU Bank Stock, हाई से 20% करेक्शन के बाद बाउंस बैक
PSU Bank Stocks to BUY: अपने हाई से 20% करेक्ट होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में फिर से तेजी देखी जा रही है. पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए यहां कमाई का मौका बन रहा है.
PSU Bank Stocks to BUY: पिछले कुछ समय से पीएसयू बैंक्स अंडर परफॉर्म कर रहे थे. ऐसे में ऊपरी स्तर से अच्छा करेक्शन देखा गया. अब यहां फिर से अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. बता दें कि पिछले 3 महीने में निफ्टी बैंक इंडेक्स अपने हाई से करीब 18-20% टूट गया. सितंबर और अक्टूबर महीना सरकारी बैंक स्टॉक्स के लिए आउट परफॉर्मेंस वाला रहता है. ब्रोकरेज फर्म ने इस सेगमेंट से Bank of Baroda को पोजिशनल आधार पर चुना है. फिलहाल यह शेयर 248 रुपए पर है.
Bank of Baroda Share Price Target
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने Bank of Baroda के शेयर में अगले 7-9 हफ्तों के लिए खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 248 रुपए पर है. 255 रुपए का पहला और 273 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 231 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 3 जून को स्टॉक ने 299 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Bank of Baroda में कहां है मजबूत सपोर्ट
जून में 299 रुपए का हाई बनाने के बाद इस स्टॉक ने उस महीने में इंट्राडे में 236 रुपए का लो, जुलाई महीने में 243 रुपए का लो, अगस्त महीने में 231 रुपए का लो और सितंबर के महीने में 231 रुपए का लो बनाया है. मतलब शेयर ने 231 रुपए की रेंज में डबल बॉटम बनाया है. ऐसे में यहां मजबूत सपोर्ट है. ब्रोकरेज ने इसी स्तर पर स्टॉपलॉस रखने को भी कहा है.
Bank of Baroda में बन रहा तेजी का ट्रेंड
TRENDING NOW
टेक्निकल स्ट्रक्चर की बात करें तो Bank of Baroda ने डेली चार्ट पर ट्रेंडलाउन ब्रेकआउट दिया है. RSI, MACD जो मोमेंटम इंडिकेटर्स हैं, इसने तेजी की तरफ इशारा किया है. वॉल्यूम में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में ट्रेडर्स 255 और 273 रुपए के टारगेट के लिए पोजिशनल आधार पर निवेश कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:15 AM IST