₹117 का लेवल टच करेगा ये PSU बैंक शेयर, 6-12 महीने में होगी तगड़ी कमाई; 1 साल में मिला 90% रिटर्न
PSU Bank Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने बैंक ऑफ इंडिया पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के RoA और ग्रोथ में धीरे-धीरे रिवाइवल देखा जा रहा है.
PSU Bank Stocks to buy
PSU Bank Stocks to buy
PSU Bank Stocks to buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के स्टॉक्स में मंगलवार (12 सितंबर) में तेजी है. शेयर में बीते कुछ कारोबारी सेशन से हलचल देखी जा रही है. बीते 5 सेशन में स्टॉक करीब 7 फीसदी और 1 महीने में 11 फीसदी उछल चुका है. बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने बैंक ऑफ इंडिया पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के RoA और ग्रोथ में धीरे-धीरे रिवाइवल देखा जा रहा है.
Bank of India: ₹117 का लेवल टच करेगा शेयर
ICICI डायरेक्ट ने बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से 117 रुपये का टारगेट रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 18-19 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 90 फीसदी तक उछल चुका है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 9 फीसदी और 6 महीने का करीब 33 फीसदी रहा है.
Bank of India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22-23 में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में अच्छा रिवाइवल देखने को मिला. बैंक का रिटेल/एमएसएमई सेगमेंट पर फोकस बना हुआ है. FY24-25E में 11- 12% एडवांस ग्रोथ का टारगेट रखा है. बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) आगे और कम होने की उम्मीद है. फंसे कर्ज की रिकवरी से अर्निंग्स को सपोर्ट मिलेगा. FY20 में GNPA 14.8% से घटकर Q1FY24 में 6.7 फीसदी पर आ गया. ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक का फोकस मार्जिन को बनाए रखने, RoA को सपोर्ट देने के लिए क्रेडिट कॉस्ट कम करने पर है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी से NIM में सुधार आया. यह Q1FY24 में 3.03 फीसदी रहा, जो Q1FY22 में 2.55 फीसदी था. FY25E में RoA 0.8 फीसदी होने को अनुमान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST