PSU Stock में 56% का धांसू रिटर्न! ब्रोकरेज है सुपर बुलिश
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Jan 07, 2025 01:29 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों पर फोकस बना हुआ है. इधर ONGC, BPCL जैसे शेयरों में तेजी भी दिखी है. CNG सेगमेंट की कंपनियों पर ब्रोकरेजेज की नजर है. ऐसे ही PSU Stock Mahangar Gas Ltd. पर HDFC Securities की रिपोर्ट आई है, जिसमें MGL Share पर खरीदारी की राय है और अगर सोमवार के क्लोजिंग भाव 1274 के मुकाबले देखें तो ब्रोकरेज ने इसपर 56% का टारगेट प्राइस दिया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में 3 जनवरी के क्लोजिंग भाव 1313 के मुकाबले 52% का अपसाइड बनता है.
1/5
MGL Share Price Target
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) पर HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है. इनका कहना है कि MGL Stock Price ने पिछले 1 महीने में सेंसेक्स को आउटपरफॉर्म किया है. दिसंबर, 2024 में कंपनी ने CNG Price Hike किया था, जिसका शेयर पर पॉजिटिव असर दिखा है. ब्रोकरेज ने कंपनी का लक्ष्य मूल्य ₹2,200 से घटाकर ₹2,000 तय किया है. इसके बावजूद ब्रोकरेज लॉन्ग टर्म के लिहाज से बुलिश टारगेट है. मंगलवार को MGL के शेयरों में 2% की गिरावट दर्ज हो रही थी, शेयर 1245 के रेंज में कारोबार कर रहा था. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इस रेंज में शेयर को एक्युमुलेट करने का मौका हो सकता है.
2/5
MGL Share Price Outlook
MGL ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है और डिमांड में ग्रोथ देखी गई है. साथ ही CNG वाहनों की बढ़ती संख्या कंपनी के लिए पॉजिटिव फैक्टर है. अप्रैल-दिसंबर 2024 के बीच महानगर गैस के संचालन वाले क्षेत्रों में CNG वाहनों का रजिस्ट्रेशन 24% बढ़कर 62,033 हो गया. दिसंबर 2024 में रजिस्ट्रेशन 8% की सालाना वृद्धि के साथ 5,690 तक पहुंचा. CNG के ऑटो-फ्यूल्स की तुलना में किफायती दाम और बढ़ते रिटेल आउटलेट्स से CNG वाहनों की संख्या में वृद्धि जारी रहेगी.
TRENDING NOW
3/5
MGL Share
कंपनी ने यूनिसन एन्वायरो (UEPL) के तीन नए भौगोलिक क्षेत्रों का अधिग्रहण किया है, जो वॉल्यूम ग्रोथ में योगदान देंगे. कंपनी ने लागत में कमी के लिए कदम उठा है. MGL ने महंगे स्पॉट गैस की खरीद को कम करके सस्ती घरेलू गैस (HPHT) का उपयोग शुरू किया है. कंपनी ने नवंबर-दिसंबर 2024 के बीच CNG की कीमतों में ₹3 प्रति किलोग्राम की वृद्धि की. यह कदम EBITDA मार्जिन पर दबाव को आंशिक रूप से कम करने में मदद करेगा.
4/5