3 महीने के लिए खरीदें यह PSU Bank स्टॉक, मिलेगा 20% का तगड़ा रिटर्न; जानें Target समेत पूरी डीटेल
PSU Bank Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 3 महीने के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र के Canara Bank शेयर को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
PSU Bank Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने सितंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुनाफे में सुधार आया और असेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है. लॉन्ग टर्म को लेकर ब्रोकरेज इनमें से कई स्टॉक्स पर बुलिश हैं. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज ने केनरा बैंक को चुना है जो 383 रुपए (Canara Bank Share Price) के स्तर पर है. इस स्टॉक में 3 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी गई है.
31 नवंबर को बनाया नया हाई
Canara Bank का रिजल्ट 26 अक्टूबर को आया था. उस दिन से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा था. 31 अक्टूबर को इस स्टॉक ने 390 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 1 नवंबर को यह शेयर एक चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ 383 रुपए पर बंद हुआ. ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Canara Bank Share Price Target
ब्रोकरेज ने अगले तीन महीने का टारगेट 430 रुपए दिया है और 358 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 377-384 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. फिलहाल यह स्टॉक रेंज में है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 20% ज्यादा है. रिस्क रिवॉर्ड रेशियो की बात करें तो अपसाइड 47 रुपए का टारगेट और डाउनसाइड 25 रुपए का स्टॉपलॉस है.
नेट प्रॉफिट में करीब 43% का उछाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
Q2 रिजल्ट की बात करें तो में बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 7616 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 42.81 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3606 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19.76 फीसदी उछाल के साथ 8903 करोड़ रुपए रही.
NPA में अच्छा सुधार आया है
बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है और NPA में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 161 बेसिस प्वाइंट्स की कमी दर्ज की गई और यह 4.76 फीसदी रहा. नेट NPA में 78 बेसिस प्वाइंट् की गिरावट आई और यह 1.41 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:09 PM IST