PSU Bank के लिए ब्रोकरेज ने 22% बढ़ाया अपना टारगेट, 1 साल में दिया 60% का दमदार रिटर्न
PSU Bank Stocks to BUY: तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट 22 फीसदी बढ़ाया है. एक साल में इसने 60 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
PSU Bank Stocks to BUY: तीसरी तिमाही के रिजल्ट के आधार पर ब्रोकरेज ने सरकारी केनरा बैंक के शेयर में खरीद की सलाह दी है और अपने पुराने टारगेट को 22 फीसदी बढ़ाया है. इस हफ्ते केनरा बैंक का शेयर 466 रुपए (Canara Bank Share Price( के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स हेल्दी और सस्टेन है. प्रॉफिट में 27 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3656 करोड़ रुपए रहा. ओवरऑल बिजनेस ग्रोथ करीब 10 फीसदी रहा.
Canara Bank Q3 Results
पहले केनरा बैंक के Q3 रिजल्ट्स पर गौर करते हैं. नेट प्रॉफिट 26.86% के सालाना ग्रोथ के साथ 3656 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 9.50% उछाल के साथ 9417 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 9 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 3.02% रहा. एडवांस में 11.69% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 9.50 लाख करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक डिपॉजिट 8.07% उछाल के साथ 11.66 लाख करोड़ रुपए रहा. ओवरऑल बिजनेस 9.87% उछाल के साथ 22.13 लाख करोड़ रुपए रहा.
ROA और ROE हेल्दी बना हुआ है
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 150 bps की गिरावट के साथ 4.39% और नेट एनपीए 64 bps की गिरावट के साथ 1.32% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.01% रहा जो एक साल पहले 0.76% था. रिटर्न ऑन इक्विटी 21.95% रहा जो एक साल पहले 18.38% था.
Canara Bank Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिजल्ट के बाद एमके ग्लोबल ने केनरा बैंक शेयर (Canara Bank Share Target) के लिए टारगेट प्राइस को 450 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 465 रुपए के स्तर पर है. नया टारगेट वर्तमान स्तर से 18 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 2 सालों के लिए ROA, ROE हेल्दी रहेगा.
Canara Bank Share Price History
Canara Bank शेयर 465 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 485 रुपए और लो 268 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में करीब 40 फीसदी और एक साल में 60 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 250 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:11 AM IST