₹310 तक जाएगा यह PSU Bank Stock, रिजल्ट के बाद 30% अपसाइड का बड़ा टारगेट
PSU Bank Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का रिजल्ट ठीक-ठाक रहा. मार्जिन रेशियो हेल्दी है लेकिन डिपॉजिट ग्रोथ उतना दमदार नहीं है. हालांकि, ब्रोकरेज को रिजल्ट पसंद आया और 30% अपसाइड का टारगेट है.
Best PSU Bank Stocks to BUY after Q2 Results.
Best PSU Bank Stocks to BUY after Q2 Results.
PSU Bank Stocks to BUY: वीकेंड में देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 239 रुपए पर है और वर्तमान स्तर से 30% अपसाइड तक का टारगेट दिया गया है. बता दें कि अपने हाई से यह शेयर 20-21% करेक्टेड भी है.
Bank of Baroda Share Price Target
Jefferies ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 310 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है. Nomura ने बैंक शेयर में BUY की रेटिंग दी है और टारगेट 280 रुपए से बढ़ाकर 290 रुपए कर दिया है. HSBC ने होल्ड की रेटिंग और 270 रुपए का टारगेट, जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट 340 रुपए से घटाकर 300 रुपए कर दिया. मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट की रेटिंग और टारगेट 265 रुपए से बढ़ाकर 270 रुपए कर दिया है.
Bank of Baroda Q2 Results
Q2 रिजल्ट्स की बात करें तो 9.1% के सालाना ग्रोथ के साथ डिपॉजिट्स 1249647 करोड़ रुपए रहा. एडवांस यानी लोनबुक 11.6% के ग्रोथ के साथ 1024501 करोड़ रुपए रहा. ओवरऑल बैलेंसशीट 22.75 लाख करोड़ रुपए का हो गया. 7.3% के ग्रोथ के साथ NII 11622 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18.2% उछाल के साथ 9477 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 23.2% उछाल के साथ 5238 करोड़ रुपए रहा.
Bank of Baroda के रिटर्न रेशियो दमदार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 82 bps घटकर 2.50% और नेट एनपीए 16 bps घटकर 0.60% रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs 3bps मजबूत होकर 3.10% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 16bps बढ़कर 1.30% और रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 52bps की गिरावट के साथ 19.22% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:55 AM IST