हैवीवेट PSU Bank Stock हुआ डबल डाउनग्रेड, टारगेट में बड़ी कटौती; बेचकर निकल जाएं
PSU Bank Stock to Sell:ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने SBI पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें स्टॉक को डबल डाउनग्रेड (Double downgrade) किया है.
PSU Bank Stock
PSU Bank Stock
PSU Bank Stock to Sell: शेयर बाजार में शुक्रवार (6 सितंबर) को भारी गिरावट के बीच देश के सबसे बड़े बैंक SBI के स्टॉक में ताबड़तोड़ बिकवाली देखने को मिली. कारोबारी सेशन में स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने SBI पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें स्टॉक को डबल डाउनग्रेड (Double downgrade) किया है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी भारी कटौती की है.
SBI: बेचकर निकलने की सलाह
गोल्डमैन सैक्स ने SBI की रेटिंग डबल डाउनग्रेड 'Neutral' से 'Sell ' कर दिया है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 841 से घटाकर 742 रुपये किया है. 5 सितंबर 2024 को शेयर 819 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर करंट भाव से करीब 10 फीसदी और टूट सकता है.
SBI: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री
ब्रोकरेज का कहना है, ROAs (रिटर्न ऑन एसेट्स) के पीक पर पहुंचने के चलतमे बैंक के सामने कई चुनौतियां हैं. वैल्युएशन डी-रेटिंग संभव है. रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो अनफेवरेबल हो रहा है. बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी पीक पर पहुंच चुकी है और ग्रोथ अंडर प्रेशर है. वित्त वर्ष 2024 में ROAs के 1% के पीक से वित्त वर्ष 2026 में 1% से कम होने की उम्मीद है. क्रेडिट कॉस्ट सबसे अच्छा दौर गुजर गया है और एसेट क्वॉलिटी संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं. ब्रोकरेज ने FY25/26E EPS का अनुमान 3%/9% घटाया है. इसकी बड़ी वजह हायर लोन लॉस प्रोविजंस और लोअर नेट इंटरेस्ट इनकम है.
SBI Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
SBI के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह 38 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 2024 में अबतक 22 फीसदी की तेजी रही है. जबकि 6 महीने का रिटर्न सपाट है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 912.10 और लो 543.15 है. बैंक का मार्केट कैप 7.03 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:50 PM IST