ये Power PSU बॉन्ड के जरिए जुटाएगा ₹12000 करोड़; गुरुवार को स्टॉक में दिखेगा एक्शन
Power Grid Corp Latest News: बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. बता दें कि रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद थे, जिस दौरान कंपनी ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की बात कही है.
Power Grid Corp Latest News: पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने बाजार की छुट्टी के दिन बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी के बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है. बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. बता दें कि रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद थे, जिस दौरान कंपनी ने बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की बात कही है. अब गुरुवार को बाजार खुलने पर स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी फंड जुटाने की बोर्ड से मिली मंजूरी की जानकारी दी. कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाएगी.
FY24-25 में इश्यू होंगे बॉन्ड
पावर सेक्टर की पीएसयू कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने बुधवार को बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है. ये बॉन्ड वित्त वर्ष 2024-25 में एक या एक से ज्यादा सीरीज़ में इश्यू होंगे. 17 अप्रैल 2024 को बॉन्ड्स इश्यू के लिए डायरेक्टर्स की कमिटी की बैठक हुई थी, जिसमें बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली है.
ये बॉन्ड अनसिक्योर्ड, नॉन कन्वर्टिबल, नॉन क्यूमुलेटिव, रीडीमेबल, टैक्सेबल टाइप होंगे. कंपनी 12000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए एक या एक से ज्यादा बार बॉन्ड इश्यू करा सकती है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है.
देश की बड़ी पावर कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. ये कंपनी इंटर रीजनल नेटवर्क का 86 फीसदी हिस्सा ऑपरेट करती है. देश में अलग-अलग राज्यों में बल्क में पावर ट्रांसमिशन का काम करती है.
मंगलवार को क्या था शेयर का भाव
मंगलवार को बाजार के क्लोजिंग के दौरान कंपनी का स्टॉक 274 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक बीते 1 महीने में 3.44 फीसदी की रिटर्न दे चुका है. 6 महीने की रिटर्न की बात करें तो ये 32 फीसदी है और 1 साल में स्टॉक ने 58 फीसदी रिटर्न दिया है.
05:07 PM IST