बड़े ऑर्डर से रफ्तार पकड़ेगा ये शेयर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी को पसंद, कहा - स्टॉक छुएगा ₹425 का लेवल
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे. साथ ही HDFC Bank के नतीजे भी खराब रहे. इनका असर मार्केट पर देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे. साथ ही HDFC Bank के नतीजे भी खराब रहे. इनका असर मार्केट पर देखने को मिल सकता है. इस कमजोर मार्केट में भी चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर तेजी दिखा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बड़े ऑर्डर के चलते PNC Infratech पर बुलिश रेटिंग दी है.
इंट्राडे के लिए दमदार शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि PNC Infratech का शेयर आज खरीदें. शेयर को 395 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 415, 420 और 425 रुपए का लेवल टच कर सकता है. शेयर मंगलवार को 405.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि ट्रेड के लिए बाजार का मूड माहौल का ध्यान रखें. ऐसे में शेयर अगर कल के निचले स्तर से नीचे फिसले तो ना खरीदें और अगर खरीदें तो स्टॉपलॉस जरूर रखें.
बड़े ऑर्डर से दौड़ेगा शेयर
PNC Infratech का शेयर इसलिए फोकस में रहेगा, क्योंकि कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला. कंपनी को MPRDC से 1174 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत वेस्टर्न भोपाल बाइपास निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है. इसमें 4-लेन का बाइपास के साथ सर्विस रोड बनाएगी. ऑर्डर के तहत 24 महीने में बाइपास का निर्माण होगा.
08:58 AM IST