₹640 पर जाएगा यह Infra Stock, लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो में करें शामिल; धमाकेदार मिलेगा रिटर्न
Infra Stocks to BUY: लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PNC Infra में खरीद की सलाह दी है. अपने हाई से यह करीब 17% करेक्ट हो चुका है. जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट क्या है.
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में निवेशकों को अब क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. अगर रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो हेल्दी नहीं है तो बुल रन के बाद निवेशकों को कमाई का कम मौका मिलेगा. ऐसे में वैल्युएशन पर फोकस करना जरूरी है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए PNC Infra को चुना है. इसमें 9-12 महीने के लिहाज से निवेश करना है. इसके अलावा पोजिशनल आधार पर Fedbank Financial Services और शॉर्ट टर्म के लिए Ami Organics पर नजर बनाकर रख सकते हैं.
PNC Infra Share Price Target
PNC Infra एक इन्फ्रा कंपनी है जो रेलवे, हाइवे, रनवे और वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट्स करती है. ऑर्डर बुक करीब 20000 करोड़ रुपए का है. असेट मॉनेटाइजेशन का लाभ मिल रहा है. डेट काफी कम है और कैशफ्लो हेल्दी है. मार्जिन रेशियो हेल्दी है. अगले 9-12 महीने के लिए 640 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर अभी 481 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट करीब 33% ज्यादा है. 52 वीक्स हाई 575 रुपए का है जो इसने 27 मई को बनाया था. वहां से करीब 17% करेक्ट हो चुका है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2024
Short Term- Ami Organics
Positional Term- Fedbank Fin
Long Term- PNC Infra #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_@ambareeshbaliga pic.twitter.com/YpPjg5XEae
Fedbank Financial Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Fedbank Financial को चुना है. यह शेयर 122 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 153 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. यह फेडरल बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है जिसका फोकस MSME सेक्टर पर है. यह हाउसिंग लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और गोल्ड लोन देती है. NPA रेशियो ठीक है. टारगेट 156 रुपए का दिया गया है जो करीब 40% है.
Ami Organics Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए Ami Organics को चुना है. यह शेयर 1290 रुपए पर है जो फार्मा केमिकल्स बनाती है. 52 वीक्स हाई 1470 रुपए का है. हाल ही में QIP आया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शॉर्ट टर्म टारगेट 1500 रुपए का है जो करीब 17% ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:57 AM IST