बाजार बंद होने से पहले मिला ₹699 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ्तार
बाजार की फाइलिंग में PNC Infra ने बताया कि मध्य प्रदेश से कंपनी को 699 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को पब्लिक वर्क डिमार्टमेंट यानी PWD से मिला है.
शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन है. बाजार की हलचल में स्टॉक स्पेसिफिक हलचल है. इसमें खबरों वाले शेयर खासकर फोकस में रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर PNC Infra है, जोकि बड़े ऑर्डर के चलते फोकस में है. कंपनी को सोमवार को बाजार बंद होने से पहले ऑर्डर मिला है. यही वजह है कि शेयर में तूफानी तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 5.3 फीसदी ऊपर 447.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
मध्य प्रदेश में मिला बड़ा ऑर्डर
बाजार की फाइलिंग में PNC Infra ने बताया कि मध्य प्रदेश से कंपनी को 699 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को पब्लिक वर्क डिमार्टमेंट यानी PWD से मिला है. इसके तहत कंपनी को 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए ऑर्डर मिला है. ऑर्डर को 36 महीने में पूरा करना है.
धमाकेदार दिया रिटर्न
इंफ्रा सेक्टर के इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. शेयर 26 फरवरी को भी करीब 6 फीसदी ऊपर बंद हुआ. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 40 फीसदी से ज्यादा रहा. 1 साल में इंफ्रा स्टॉक ने 60 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
04:09 PM IST