Axis Direct top 5 Positional Pick: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (17 सितंबर) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कुछ स्टॉक्स में खरीदारी का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने पोजिशन ट्रेडर्स के लिए 5 दमदार शेयर चुने हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 0-15 दिन के लिए ICICI Bank, Larsen & Toubro, ABB, Prestige Estates, Kaynes Tech में BUY की सलाह दी है. साथ ही इस स्टॉक्स के टारगेट, स्टॉपलॉस और एंट्री रेंज बताए हैं.
1/5
ICICI Bank
ICICI Bank को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1,310 है. स्टॉपलॉस 1,238 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1,267 है.
2/5
Larsen & Toubro
Larsen & Toubro को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 3,780 है. स्टॉपलॉस 3,650 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 3,695 है.
TRENDING NOW
3/5
ABB
ABB को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 8,225 है. स्टॉपलॉस 7,753 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 7,793 - 7,871 है.
4/5
Prestige Estates
Prestige Estates को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 2,085 है. स्टॉपलॉस 1,838 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1,881- 1,900 है.
5/5
Kaynes Tech
Kaynes Tech को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 6,000 है. स्टॉपलॉस 5,320 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 5,420- 5,490 है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.