ये 9 Stocks पोर्टफोलियो में जरूर रख लें, 12 महीनों में मुनाफा दूर कर देगा 'विघ्न'!
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Sep 06, 2024 04:59 PM IST
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों के लिए ये हफ्ता उतना अच्छा नहीं रहा है. बाजार की 14 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है और शुक्रवार (6 सितंबर) को बेंचमार्क इंडेक्स में भारी-भरकम गिरावट आई है, लेकिन ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते आई गिरावट के बीच भी मार्केट एक्सपर्ट्स मजबूत फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स पर बुलिश हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर निवेश का श्रीगणेश करना हो तो आप नीचे बताए गए शेयरों में निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने मुनाफे वाले विघ्नहर्ता शेयर बताए हैं, जहां आप 12 महीनों के लिए निवेश कर सकते हैं, ये आपके पोर्टफोलियो की सारी टेंशन भी दूर कर सकते हैं.
1/9
आनंद राठी सिक्योरिटीज के 3 दमदार शेयर
Dabur में खरीदारी की सलाह सिद्धार्थ सेडानी ने FMCG Stock Dabur में खरीदारी की राय दी है. 12 महीनों के लिए 720 रुपये का टारगेट है. दिग्गज कंपनी है. पहली तिमाही में मार्जिन, आय और वॉल्यूम, हर पैमाने पर ग्रोथ दिखी है. अच्छे मॉनसून, बजट में गांवों पर फोकस से कंजम्प्शन बढ़ेगा. रूरल ग्रोथ के चलते यहां डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है. कुल आय में ग्रामीण क्षेत्रों का 45% योगदान है.
2/9
KPIT Technologies में खरीदारी की राय
मिडकैप आईटी कंपनी ग्लोबल ऑटोमेटिव कंपनियों की टेक्नॉलॉजी पार्टनर है. यूरोप, अमेरिका और एशिया के देशों में कंपनी कामकाज करती है. कुल आय में PV सेगमेंट की 80% हिस्सेदारी है. CV सेगमेंट में निवेश बढ़ा रहे हैं. मैनेजमेंट को अमेरिका में दोबारा ग्रोथ बढ़ने का भरोसा है. FY26 के लिए मजबूत RoE दिख रहा है. 12 महीनों के लिए इसमें 2,000 का लक्ष्य दे रहे हैं.
TRENDING NOW
3/9
Amber Enterprises में BUY की राय
4/9
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने चुने ये 3 शेयर
Tata Technologies में BUY की राय आईटी स्टॉक Tata Technologies में खरीदारी की राय है. 12 महीनों के लिए 1400 रुपये का टारगेट प्राइस है. कंपनी डिजिटल सॉल्यूशंस और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट का काम करती है. कंपनी ऑटो सेक्टर के लिए काम करती है. आगे मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं हैं. भारत में काम के लिए कंपनी ने BMW के साथ जॉइंट वेंचर किया है. एयरोस्पेस और एजुकेशन पर फोकस बढ़ा रहे हैं.
5/9
EID Parry में खरीदारी की सलाह
त्योहारी सीजन से पहले शुगर स्टॉक में खरीदारी की राय है. इसमें आपको 12 महीनों में 1,025 रुपये का टारगेट प्राइस देखने को मिल सकता है. फेस्टिव सीजन में शुगर की डिमांड बढ़ने से कंपनी को फायदा मिलेगा. कंपनी को एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पहले हासिल करने से फायदा मिल सकता है. Coromandel Intl में कंपनी की अभी 56.18% हिस्सेदारी है. स्टॉक अभी वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं और इसमें DIIs और FIIs की भी अच्छी हिस्सेदारी है.
6/9
ION Exchange में खरीदारी की राय
7/9
Chola Securities के धर्मेश कांत को पसंद आए ये 3 शेयर
Narayana Hurdayalaya में खरीदारी की राय है. इसे 12 महीनों में 2,100 का टारगेट लेकर चल सकते हैं. FY24 में ऑपरेशंस से आय बढ़कर 5,018 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी की पिछले 3 साल में 25% की CAGR ग्रोथ रही है. FY21 में 14 करोड़ घाटे से निकलकर कंपनी FY24 में 790 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है. पिछली 6 तिमाहियों से मार्जिन स्थिर चल रहा है. इसे हर गिरावट पर पोर्टफोलियो में और शामिल करना है.
8/9
Bank of India में खरीदारी करें
9/9