Paytm-Zomato Deal: टिकटिंग बिजनेस बेचने की खबरों के बीच 3% तक गिरा पेटीएम का शेयर, जानें डीटेल्स
ऐसी खबरें हैं कि फूड डिलीवरी कंपनी Zomato, Paytm के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. बातचीत शुरुआती चरण में है, मामले में कोई भी करार या समझौता नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर का असर स्टॉक पर दिखाई दे रहा है.
Paytm-Zomato Deal: फिनटेक कंपनी Paytm और Zomato के बीच बिजनेस डील पर बातचीत को लेकर Paytm के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर मंगलवार को 441 रुपये पर खुला था, लेकिन इंट्राडे में लगभग 3 फीसदी गिरकर 412.50 रुपये पर आ गया था.
दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि फूड डिलीवरी कंपनी Zomato, Paytm के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. बातचीत शुरुआती चरण में है, मामले में कोई भी करार या समझौता नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर का असर स्टॉक पर दिखाई दे रहा है. Paytm में गिरावट के बीच Zomto के शेयरों में स्थिर कारोबार हो रहा था. स्टॉक दोपहर 1 बजे के आसपास आधा पर्सेंट की तेजी के साथ 187 रुपये के आसपास चल रहा था.
Paytm पर क्या होगा असर?
अगर दोनों कंपनियों के बीच ये डील होती है तो Payt का फोकस पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस पर ही रहेगा. मूवी बुकिंग और इवेंट पेटीएम के मार्केटिंग सर्विसेज का हिस्सा हैं. Paytm के मूवी बुकिंग और इवेंट कारोबार का वैल्यूएशन 1600 से 1750 करोड़ हो सकता है. Q4FY24 में टिकटिंग, गिफ्ट वाउचर कारोबार के GMV में 28% की बढ़त हुई थी. FY24 में मार्केटिंग सर्विस की आय में 14% की बढ़त हुई है. हाल ही में कंपनी ने जनरल इन्श्योरेंस के लिए एप्लीकेशन को वापिस लिया था.
Zomato पर क्या होगा असर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी अपने गोइंग आउट सेगमेंट को बढ़ाने के चलते अधिग्रहण करने की योजना बना रही है. कंपनी की कुल आय में गोइंग आउट सेगमेंट का हिस्सा केवल 2% है. कंपनी के SOTP में गोइंग आउट सेगमेंट 1% है. हाल ही में Zomato ने एंटरटेनमेंट कारोबार में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी. गोइंग आउट सेगमेंट में साल दर साल बेहतरीन दो गुनी ग्रोथ हो रही है. इसके पहले Zomato ने 2020 में Uber Eats और 2021 में Blinkit का अधिग्रहण किया है.
01:16 PM IST