4 महीने से कम समय में डबल हुआ Paytm का शेयर, अगले 15 दिन के लिए मिला यह टारगेट
Paytm का शेयर पिछले चार महीने के भीतर अपने लो से डबल हो चुका है. शेयर में लगातार अपट्रेंड देखा जा रहा है. जानिए अगले 15 दिन के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट दिया है.
पेटीएम का शेयर जबरदस्त मजबूती दिखा रहा है. चार महीने से कम समय में यह शेयर डबल हो चुका है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को यह 13 फीसदी के उछाल के साथ 622 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. करीब 7 महीने के बाद शेयर ने 600 का लेवल क्रॉस किया है. दरअसल कंपनी को पेटीएम पेमेंट सर्विसेज के लिए डाउनस्ट्रीम इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मिल गई है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव न्यूज माना जा रहा है. बता दें कि रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम का शेयर धराशायी हो गया था. 9 मई 2024 को स्टॉक ने 310 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था.
Paytm Share Price History
बीते हफ्ते पांच कारोबारी सत्रों में तीन दिन यह शेयर तेजी के साथ और दो दिन लाल निशान में बंद हुआ. इस स्टॉक ने इस हफ्ते 505 रुपए का इंट्राडे लो और 631 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया है. नेट आधार पर इस हफ्ते शेयर में 12.15 फीसदी और दो हफ्ते में 10.3 फीसदी की तेजी आई है. वॉल्यूम में भी उछाल है और टेक्निकल आधार पर शेयर में तेजी बने रहने की उम्मीद है.
Paytm Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से Paytm के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 622 रुपए पर है और शुक्रवार को इसमें 67 रुपए की तेजी आई थी. ब्रोकरेज ने 576-587 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. 650 रुपए का पोजिशनल टारगेट अगले 15 दिनों के लिए है. 565 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. फिलहाल यह शेयर रेंज से बाहर है. ऐसे में सोमवार को अगर यह रेंज में मिलता है तो फ्रेश पोजिशन ले सकते हैं. अगर आपने पहले ही पोजिशन लिया है तो 650 रुपए तक के टारगेट का इंतजार कर सकते हैं.
01:52 PM IST