Paytm Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11% बढ़ा, नतीजों के बाद शेयर में दिखा एक्शन
Paytm Q2 Results: फिनटेक कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications ltd ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं.
Paytm Q2 Results: फिनटेक कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications ltd ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. कंपनी को FY25 की दूसरी तिमाही में 928 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 291 करोड़ रुपये का कंसो घाटा हुआ था.
कैसा रहे Paytm के नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसकी कंसॉलिडेटेड आय 34 फीसदी घटकर 1660 करोड़ रुपये (YoY) हो गई रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2519 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर ये ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा.
Paytm Q2 Results: शेयर में दिखा एक्शन
तिमाही नतीजों के Paytm के शेयरों में बड़ी तेजी हलचल देखने को मिली है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 690 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का 52वीक हाई 992 रुपये और 52वीक लो 310 रुपये है.
11:47 AM IST