Paytm Q3 Results: कंपनी का रेवेन्यू 89% बढ़कर हुआ 1400 करोड़ रुपए के पार, नुकसान में आई कमी
Paytm Q3 Results: पेटीएम को दिसंबर तिमाही में 778.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ. कंपनी के रेवेन्यू में 89 फीसदी का इजाफा हुआ.
Paytm Q3 Results: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए. तिमाही नतीजे में वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications), जो पेटीएम का कारोबार संभालती है, उसे 778.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ.
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Paytm को एक साल पहले समान तिमाही में 535.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रेवेन्यू में आया इजाफा
हालांकि कंपनी ने अपने ऑपरेशेंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 89 फीसदी का ग्रोथ देखा. कंपनी ने दिसंबर 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही में 772 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिकॉर्ड किया था, जो कि दिसंबर 2021 की तिमाही में बढ़कर 1456 करोड़ रुपये हो गया.
Paytm ने अपनी फाइलिंग में कहा कि कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशेंस से हमारा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 89 फीसदी सालाना बढ़कर और तिमाही आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 1456 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू में यह ग्रोथ एमडीआर असर वाले इंस्ट्रूमेंट्स से पेमेंट, नए डिवाइस के सब्सक्रिप्शन और लोन संवितरण से प्रेरित था.
इन बिजनेस में आया उछाल
कंज्यूमर्स को पेटीएम पेमेंट सर्विसेज वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 254 करोड़ रुपये से 60 फीसदी बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गई है. व्यापारियों को पेमेंट सर्विस इस तिमाही में 269 करोड़ रुपये से दोगुना बढ़कर 586 करोड़ रुपये हो गईं.
दिसंबर 2021 की तिमाही में पेटीएम का लोन वितरण कई गुना बढ़कर 44.1 लाख हो गया, जिसकी वैल्यू 2,181 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी महीने में 468 करोड़ रुपये के 8.8 लाख लोन बांटे थे, जिसकी वैल्यू 468 करोड़ रुपये था.
01:25 PM IST