पोर्टफोलियो में जान भर देंगे मजबूत फंडामेंटल वाले ये 5 शेयर, Long Term में देंगे डबल डिजिट रिटर्न
Stocks to Buy: शेयर बाजार में तगड़ी कमाई के मौके रोजाना बनते हैं. पोर्टफोलियो की चमक बढ़ाने के लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में तगड़ी कमाई के मौके रोजाना बनते हैं. पोर्टफोलियो की चमक बढ़ाने के लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है. इसमें ONGC, Coal India, Birla Corp, Godrej properties और Indian Hotels के शेयर शामिल हैं. इन शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया गया है.
ONGC
MOFSL ने PSU स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. शेयर पर खरीदारी की राय है. साथ ही 220 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है. 6 सितंबर को शेयर 182.90 रुपए क भाव पर बंद हुआ था. यानी शेयर पर 20 फीसदी के अपसाइड का टारगेट है.
Coal India
कोल इंडिया के शेयर पर खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 300 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कल शेयर 255.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Birla Corp
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
सीमेंट सेक्टर की इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही 1460 रुपए के अपसाइड का टारगेट दिया है. शेयर बुधवार को 1244 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर बीते 6 महीने में करीब 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.
Godrej Properties
गोदरेज ग्रुप का रियल एस्टेट स्टॉक पर MOFSL ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1915 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर ने बीते 6 महीने में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर 6 सितंबर को 1644 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Indian Hotels
मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल के शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 490 रुपए का दिया है. शेयर कल 431 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस लिहाज से शेयर 14 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:26 PM IST