ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में बन रहा कमाई का मौका? ब्रोकरेज ने बदला टारगेट और रेटिंग
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आगे GRMs 12 से 14 डॉलर/ BBL तक जा सकता है. ऐसे में GRMs में गिरावट की आशंका है. इसके तहत GRMs गिरकर 6 से 8 डॉलर तक फिसल सकता है.
लाल सागर में जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते कच्चे तेल पर सीधा असर पड़ा. इसके चलते घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का कारोबार प्रभावित हुआ. तनाव से GRM में तेज उछाल आई. डीजल और GRMs में रैली से OMCs में तेजी आया. इस पर Avendus कैपिटल ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया कि यह बढ़ोतरी टिकाऊ नहीं है. आगे चलकर मार्केटिंग मार्जिन पर दबाव आएगा.
GRMs में गिरावट की आशंका
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आगे GRMs 12 से 14 डॉलर/ BBL तक जा सकता है. ऐसे में GRMs में गिरावट की आशंका है. इसके तहत GRMs गिरकर 6 से 8 डॉलर तक फिसल सकता है. बता दें कि डीजल इन्वेंट्री 2022-23 के सबसे ऊपरी स्तर पर है. चीन में डीजल इन्वेंटरी तो काफी ज्यादा है. साथ ही मिडिल ईस्ट में नई कैपेसिटी से सप्लाई में भी बढ़ोतरी होगा.
OMCs स्टॉक पर राय
Avendus कैपिटल ने HPCL पर रेटिंग को खरीदारी से बदलकर बिकवाली कर दी है. शेयर पर टारगेट को 475 रुपए से घटाकर 460 रुपए कर दिया है. BPCL पर भी खरीदारी की रेटिंग से बदलकर reduce किया है. हालांकि, शेयर पर टारगेट 580 रुपए से बढाकर 600 रुपए कर दिया है. साथ ही IOCL पर खरीदारी से बदलकर बिकवाली की राय दी है. शेयर पर लक्ष्य 152 रुपए से बढाकर रुपए 160 किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:49 AM IST