50% तक चढ़ेंगे Ola Electric के शेयर, 2 दिग्गज ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; स्टॉक में लगा अपर सर्किट
Ola Electric Share Price: ओला पर दो दिग्गज ब्रोकरेज फर्म की ओर से कवरेज की शुरुआत की गई है, जिसका असर स्टॉक की कीमतों पर दिख रहा है. Goldman Sachs और BoFA Sec ने OLA Electric पर कवरेज की शुरआत की है.
Ola Electric Share Price: इलेक्टिक टू-व्हीलर सेगमेंट में शीर्ष कंपनी Ola Electric के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई और स्टॉक में 10% का अपर सर्किट लग गया. शेयर कल की क्लोजिंग 107 के मुकाबले 112 रुपय के भाव पर खुला था. इंट्राडे में इसमें 10% की तेजी आई और ये 118.20 रुपये पर पहुंच गया. जोकि इसका अपर सर्किट था.
Ola Electric के शेयरों में क्यों आई तेजी?
दरअसल, ओला पर दो दिग्गज ब्रोकरेज फर्म की ओर से कवरेज की शुरुआत की गई है, जिसका असर स्टॉक की कीमतों पर दिख रहा है. Goldman Sachs और BoFA Sec ने OLA Electric पर कवरेज की शुरआत की है. Goldman Sachs ने पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 48% का अपसाइड दिया है. इसपर BUY की रेटिंग के साथ 160 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं, BoFA Sec ने 34% की अपसाइड टारगेट के साथ 145 रुपये का लक्ष्य दिया है.
Goldman Sachs का क्या है कहना?
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत के e2W मार्किट में चल रहे लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल ट्रेंड का कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा. FY27 तक EBITDA Breakeven और FY30 तक FCF Breakeven होने का अनुमान है. FY24-30 के बीच आय 40%+ CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है. FY30 तक 12% का EBITDA मार्जिन का अनुमान है.
BoFA Securities का क्या है नजरिया?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारत में E-2W पेनिट्रेशन बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा है. FY30 का E-2W पेनिट्रेशन 6.5% से बढ़कर 25% होने का अनुमान है. E-2W की कीमतें पेट्रोल 2W से कम हैं. इन हाउस बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए गेमचेंजर हो सकता है. टेक्नोलॉजी पर फोकस और backward integrated होने से कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा. अगले 3-4 साल में ग्रॉस मार्जिन 6-7% से बढ़कर 28-30% होने का अनुमान है.
03:35 PM IST