2 हफ्ते में होगा तगड़ा मुनाफा; ICICI Direct ने चुना 3 टेक्निकल पिक्स, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
शेयर बाजार में जोरदार कमाई के लिए दमदार फंडामेंटल या फिर टेक्निकल पिक्स खरीदना जरूरी है. इसमें ब्रोकरेज हाउसेज मदद करते हैं. क्वालिटी स्टॉक्स शेयर पर रेटिंग के साथ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है.
शेयर बाजार में जोरदार कमाई के लिए दमदार फंडामेंटल या फिर टेक्निकल पिक्स खरीदना जरूरी है. इसमें ब्रोकरेज हाउसेज मदद करते हैं. क्वालिटी स्टॉक्स शेयर पर रेटिंग के साथ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है. घरेलू ब्रोकरेज ICICI Direct ने अपनी ताजा रिपोर्ट में 3 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इनमें Oberoi realty, Sobha developers और Kopran के शेयर शामिल हैं.
शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ा शेयर
ICICI Direct ने रियल एस्टेट सेक्टर से ऑबेरॉय रियल्टी शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक शेयर को 988 से 1012 रुपए की रेंज में खरीदें. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1082 रुपए का है. इस ट्रेड के लिए 967 रुपए का स्टॉपलॉस लेकर रखें. ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर 8 महीने के कंसोलिडेशन तोड़ने के बाद अप तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.
रियल्टी शेयर कराएगा मुनाफा
घरेलू ब्रोकरेज ने रियल्टी सेक्टर से ही दूसरा शेयर Sobha Developers को पिक किया है. शेयर पर 529 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है. इसे 543 से 555 रुपए की रेंज में खरीदें. Sobha Developers के शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 592 रुपए का टारगेट है.
14 दिन में मोटी मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए ब्रोकरेज ने Kopran के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 181 से 185 रुपए के भाव पर खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 199 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 172 रुपए का स्टॉक टारगेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:38 PM IST