Nykaa: आपके पोर्टफोलियो में भी है ये स्टॉक? आगे कैसी रहेगी परफॉर्मेंस, चेक करें ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
Nykaa Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने नाइका के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Nykaa Share Price: ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयर में सोमवार (6 मार्च) को शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. नाइका का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 52 फीसदी टूट चुका है. कंपनी के ब्यूटी सेगमेंट मार्जिन को लेकर रिस्क नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) ने नाइका के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है. इससे पहले, कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे कमजोर रहे थे. कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 फीसदी (YoY) घटा था. हालांकि, रेवेन्यू में 33 फीसदी की ग्रोथ रही थी.
Nykaa: क्या है ब्रोकरेज का टारगेट
मैक्वायरी ने नाइका पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 115 रुपये दिया है. 3 मार्च 2023 को शेयर का भाव 150 रुपये पर बंद हुआ था. नाइका का स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 53 फीसदी टूट चुका है. 11 अप्रैल 2022 के स्टॉक ने बीएसई पर 315.86 रुपये का रिकॉर्ड हाई टच किया था. स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 23 जनवरी 2023 को 120.75 रुपये पर था. निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी देखने को मिली है.
Nykaa: क्या है ब्रोकरेज की राय
मैक्वयारी का कहना है कि भारत की सबसे बड़ी ब्यूटी ई-रिटेल नाइका ब्यूटी सेगमेंट मार्जिन में रिस्क से जूझ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रोथ छोटे शहरों/ऑफलाइन पर मूव हो रही है और कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. नए फैशन सेगमेंट में फिजिकल रिटेल का अनुभव कंपनी के लिए सतर्क करने वाला है. कंपनी का अपने स्वामित्व वाले ब्रांड पर फोकस है. कंपनी की ऑपरेटिंग हिस्ट्री लिमिटेड है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरी तिमाही के नतीजे जारी के दौरान मैनेजमेंट ने कहा था कि हाई बेस और फेस्टिव सीजन शिफ्ट के चलते यह कमजोर रही.वहीं कमजोर मैक्रो का भी असर देखा गया. कंपनी का तीसरी तिमाही का रेवेन्यू ज्यादातर अनुमान के मुताबिक रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:45 PM IST