Nykaa: दमदार Q2 मुनाफे के बाद चमकने को तैयार शेयर; ब्रोकरेज हुए बुलिश, आगे 83% तक उछल सकता है स्टॉक
Nykaa share Price: Nykaa के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Nykaa share Price: ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 344 फीसदी (YoY) बढ़ा है. रेवेन्यू में भी 39 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. हालाांकि, बुधवार (2 नवंबर) के शुरुआती कारोबारी सत्र में शेयर में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. Nykaa के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है. हाल में शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा है. आगे ग्रोथ के लिए तैयार दिखाई दे रहा है.
Nykaa: कैसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटजी
ग्लोबल ब्रोकरेज BofA ने Nykaa पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1555 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन सुधार को बनाए रखने के लिए तैयार है. दूसरी तिमाही में EBITDA अनुमान से बेहतर रहा. मौजूदा लेवल से 31 फीसदी बढ़त है. हाल में स्टॉक अंडरपरफॉर्मर रहा है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है. अपनी कैटेगरी में बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है.
Jefferies ने 1650 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. Credit Suisse की नाइका पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग है. टारगेट 1100 से घटाकर 1000 रुपये किया है. Goldman Sachs की नाइका पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग है. टारगेट 1500 से घटाकर 1400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. HSBC ने नाइका पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2180 से घटाकर 2170 रुपये किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley की Nykaa पर 'ओवरवेट' की राय है. टारगेट 1889 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर कंपनी का फोकस है. Nomura ने नाइका पर 1365 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. नोमुरा का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है. 2HFY23F में फैशन बिजनेस के परफॉर्मेंस तेज हो सकती है.
Nykaa: 83% तक उछल सकता है शेयर
Nykaa के स्टॉक पर HSBC टारगेट को लेकर सबसे ज्यादा बुलिश है. ब्रोकरेज ने 2170 का टारगेट दिया है. 1 नवंबर 2022 को शेयर 1185 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह स्टॉक मौजूदा भाव से करीब 83 फीसदी तक उछल सकता है. इस साल अबतक स्टॉक में करीब 45 फीसदी की गिरावट है. नाइका का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 54 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने BSE पर 26 नवंबर 2021 को 2,574 रुपये पर रिकॉर्ड हाई बनाया था. वहीं, 28 अक्टूबर 2022 को स्टॉक ने 52 हफ्ते का लो (975.50 रुपये) टच किया.
बता दें, Nykaa की लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई थी. स्टॉक की लिस्टिंग एक्सचेंज पर 78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह BSE पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग-डे पर यह शेयर 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी, इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. वहीं शेयर 26 नवंबर 2021 को 2574 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 2 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 1185 रुपये पर था. जो रिकॉर्ड हाई से करीब 54 फीसदी कम है. इस साल अब तक स्टॉक करीब 45 फीसदी टूट चुका है.
Nykaa: कैसे रहे Q2FY23 नतीजे
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) का दूसरी तिमाही (Q2FY23) में नेट प्रॉफिट 344 फीसदी उछलकर 5.2 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 1230.8 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी की ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) 45 फीसदी (YoY) बढ़कर 2,345.7 करोड़ रुपये हो गई. सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA सुधरकर 61 करोड़ रुपये हो गया. जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 28.8 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन्स भी 3.3 फीसदी से सुधरकर 5 फीसदी हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:55 PM IST