Nykaa: Q3 मुनाफे में गिरावट के बाद शेयर में क्या होगा? निवेशक जान लें ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
Nykaa stock Price: Nykaa के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Nykaa stock Price: ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयर में मंगलवार (14 फरवरी) दोपहर तक के कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे कमजोर रहे हैं. कंपनी को नेट प्रॉफिट 68 फीसदी (YoY) घटा है. हालांकि, रेवेन्यू में भी 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. Nykaa के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Nykaa: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने नायका पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की GMV ग्रोथ 35 फीसदी से ज्यादा रही है. फैशन और अन्य सेगमेंट से अच्छी ग्रोथ रही. हालाांकि, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) ग्रोथ 25 फीसदी पर रही. मैनेजमेंट का कहना है कि हाई बेस और फेस्टिव सीजन शिफ्ट के चलते यह कमजोर रही. वहीं कमजोर मैक्रो का भी असर हुआ है. कंपनी का तीसरी तिमाही का रेवेन्यू ज्यादातर अनुमान के मुताबिक रहा.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
HSBC ने नायका पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 361 रुपये से घटाकर 300 कर दिया है. वहीं, गोल्डमैन सैश ने 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 233 से घटाकर 200 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 नतीजे हमारे अनुमान से कमजोर रहे हैं. BPC ग्रोथ के रफ्तार पकड़ने को लेकर नियर टर्म में कोई स्पष्ट संकेत नहीं है.
नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 195 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रोथ अनुमान के मुताबिक है लेकिन मार्जिन कमजोर रहा.
Nykaa: कैसे रहे Q3 नतीजे
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) का दिसंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 68 फीसदी घटकर 9 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 26 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 33 फीसदी उछलकर 1462 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1098 करोड़ था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी के खर्चे भी 36 फीसदी उछलकर 1455 करोड़ हो गए. पिछले साल इसी तिमाही में खर्चे 1,067 करोड़ थे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:07 PM IST