कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ठेका, स्टॉक उछला; 1 साल में दिया 267% रिटर्न
NBCC Ltd के शेयरों में लगातार अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. बुधवार (14 अगस्त) को PSU Stock में 3% से ज्यादा की तेजी आई और स्टॉक 178 के इंट्राडे हाई पर गया था.
NBCC Share Price: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC Ltd के शेयरों में लगातार अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. बुधवार (14 अगस्त) को PSU Stock में 3% से ज्यादा की तेजी आई और स्टॉक 178 के इंट्राडे हाई पर गया था. दरअसल, ऑर्डर विन के चलते शेयर लगातार फोकस में बना हुआ है. वहीं, इसके पहली तिमाही के नतीजे भी आए हैं, जिसके चलते यहां तेजी आई है.
NBCC की सब्सिडियरी को मिला ऑर्डर
NBCC की सब्सिडियरी HSCC को 528 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को DMER (Directorate of Medical Education & Research) के लिए हरियाणा सरकार से 528 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इसके पहले NBCC को Jhansi Development Authority से 710 करोड़ का 1 ऑर्डर मिला और ICSI से 10 करोड़ का ऑर्डर मिला था.
NBCC के दमदार नतीजे
NBCC ने मंगलवार को अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे. कंपनी का कंसो मुनाफा 75 करोड़ से बढ़कर 105 करोड़ (YoY) हो गया है. कंसो आय 1926 करोड़ से बढ़कर 2144 करोड़ (YoY) हो गया है. कंपनी का EBITDA 61% बढ़कर 57 करोड़ से 92 करोड़ पर हो गया है. मार्जिन भी बढ़ा है, जो 2.9% से बढ़कर 4.3% पर आ गया है.
NBCC Stock में कितना मिला रिटर्न?
TRENDING NOW
NBCC रिटर्न के लिहाज से अच्छा स्टॉक है. पिछले 5 दिनों में ये ढाई पर्सेंट चढ़ा है. 1 महीने में तो स्टॉक में बढ़त नहीं है, लेकिन 6 महीनों में 33% की तेजी आई है. वहीं, इस साल अभी तक ये शेयर 112% का रिटर्न मिल चुका है. पिछले 1 साल में स्टॉक ने 267% की तेजी आई है. वहीं, 5 सालों में शेयर 414% चढ़ा है.
02:12 PM IST