Navratna SIP Stock: पोर्टफोलियो में रख लें ये PSU स्टॉक, अनिल सिंघवी ने कहा- 3 से 5 साल में बनेगी जबरदस्त वैल्यू
Navratna SIP stock Picks: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (20 अक्टूबर) रियल एस्टेट सेक्टर की स्मॉल कैप PSU कंपनी Hemisphere Properties India के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि ये शेयर 3 से 5 साल में अच्छी वैल्यू बनाकर देगा.
Navratna SIP Stock: PSU share Hemisphere Properties
Navratna SIP Stock: PSU share Hemisphere Properties
Navratna SIP stock Picks: ग्लोबल बाजारों के सेंटीमेंट्स का असर घरेलू बाजारों पर दिखाई दे रहा है. उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया बेहतर है. निवेश की इस स्ट्रैटजी से क्वॉलिटी शेयरों में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. नवरात्रि के दौरान जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (20 अक्टूबर) रियल एस्टेट सेक्टर की स्मॉल कैप PSU कंपनी (Small Cap PSU Company) Hemisphere Properties India के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि ये शेयर 3 से 5 साल में अच्छी वैल्यू बनाकर देगा.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज का नवरत्न SIP स्टॉक रियल एस्टेट सेक्टर की पीएसयू कंपनी हेमीस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया लिमिटेड (Hemisphere Properties India) है. यह सरकारी कंपनी है. इस कंपनी की जबरदस्त वैल्यू है. इस कंपनी के पास 4 अलग-अलग शहरों में 740 एकड़ का लैंड बैंक है. ज्यादातर पुणे में है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश जैसी प्राइम लोकेशन पर भी है. बीएसएनएल से यह डीमर्ज हुई थी. टाटा कम्युनिकेशन में कम्युनिकेशन बिजनेस चला गया और हेमीस्फेयर प्रॉपर्टीज अलग से लिस्ट कंपनी हो गई. सरकार कंपनी के लैंड बैंक को आगे डेवलप करेगी. इस कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये है. अपनी मार्च 2023 की सालाना रिपोर्ट में अपनी 740 एकड़ की लैंड बैंक का वैल्युएशन 10,400 करोड़ रुपये दिया है. आज की तारीख में लैंड बैंक की वैल्यू करीब 14,000 करोड़ के आसपास है.
इस सरकारी कंपनी का प्राइस बिजनेस रियल एस्टेट है. अब ये रियल एस्टेट डेवलप करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत पुणे से कर रहे हैं और कंपनी ने इसके लिए ट्रांजैक्शन एडवाइजर नियुक्त किया है. इस डेवलपमेंट से लैंड बैंक की वैल्यू के 2-2.5 गुना के मजबूत कैश फ्लो आने का अनुमान है.
Hemisphere Properties: क्या हैं टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, लैंड बैंक पर प्रति शेयर NAV वैल्यू देखें, तो प्रति शेयर का भाव 370 से 490 रुपये होता है. 10,500 करोड़ की एनएवी पर प्रति शेयर 370 रुपये का भाव होता है और बाकी 490 का होता है.
उनका कहना है, ये शेयर मझगांव डाक की तरह का है. इस शेयर को 3-5 साल के लिए लेकर छोड़ देना है. इसमें टाइम लग सकता है. इतने समय में यह दमदार वैल्यू बनाकर रखेगा. फिर भी जिनको छोटे टारगेट रखने हैं, उनके लिए 170/200/240 तीन टारगेट है. लेकिन, अगर इस शेयर को 4-5 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में रखेंगे, तो अच्छी वैल्यू बनकर आएगी. इस शेयर में भी हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.
📍🔰इस नवरात्रि लगाएं अगली #Navratri कमाएं : नवरत्न SIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2023
-लैंड बैंक की मार्केट वैल्यू ₹10500-14000 करोड़🤑
- लैंड वैल्यू के 2-2.5 गुने के मजबूत कैश फ्लो का अनुमान
-पुणे और अन्य शहरों में लैंड डेवलपमेंट के बड़े प्लान
🫰Hemisphere Properties India : इस PSU शेयर में करें SIP,… pic.twitter.com/y6RRzVureu
12:05 PM IST