3 साल में डबल हो सकता है ये फार्मा शेयर, Anil Singhvi की सलाह- खरीदें, हर 10% पर करें SIP
नवरात्र SIP: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी फाइजर लिमिटेड (Pfizer) को चुना है.
Navratna SIP
Navratna SIP
नवरात्र SIP: नवरात्र में क्वॉलिटी शेयरों के साथ मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का भी शुभ मौका है. दमदार ग्रोथ आउटलुक और अच्छे वैल्युएशन वाले ये शेयर लंबी अवधि में जोरदार कमाई करा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी फाइजर लिमिटेड (Pfizer) को चुना है. उन्होंने फाइजर में अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि यह शेयर 3 साल में डबल सकता है.
Pfizer: 1-3 साल के लिए खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फार्मा कंपनी Pfizer को नवरत्न SIP के लिए चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट 7000, 8500 और 10000 हैं. इस स्टॉक में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें. यह सेफ और बढ़िया शेयर है. एमएनसी है.
Pfizer पर क्यों बुलिश हैं मार्केट गुरु
अनिल सिंघवी का कहना है कि फाइजर फार्मा प्रोडक्ट्स बनाकर बेचती और एक्सपोर्ट करती है. भारत की तीसरी सबसे बड़ी MNC फार्मा कंपनी है. इंडिया पोर्टफोलियो में 125 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. पावर ब्रांड्स की मजबूत ग्रोथ से फायदा होगा. मजबूत बैलेंस शीट, कर्ज मुक्त कंपनी है. जून तिमाही में म्युचुअल फंड्स ने 0.6% हिस्सेदारी बढ़ाई. रिटर्न रेश्यो मजबूत, ROCE 22%, ROE 16% है. यह पोर्टफोलियो में रखने वाला शेयर है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
🌟#NavratriOnZee | नवरत्न SIP 🤑@AnilSinghvi_ से जानें क्यों इस MNC फार्मा कंपनी में करें SIP?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2024
हर 10% की गिरावट पर क्यों करें खरीदारी?
अगले 1-3 साल में शेयर हो सकता है 2 गुना?#NavratnaSIP #StockMarket #Investment pic.twitter.com/Wx7gx8N07j
09:34 AM IST