खराब बाजार में इस क्वॉलिटी MNC Stock में करें निवेश, अनिल सिंघवी ने 1-3 साल के लिए दिए टारगेट
नवरात्र SIP: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज MNC Stock बेयर कॉर्प (Bayer crop) को चुना है. उन्होंने इसमें अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है.
Navratna SIP
Navratna SIP
नवरात्र SIP: नवरात्र में दमदार शेयरों के साथ मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का भी शुभ मौका है. दमदार ग्रोथ आउटलुक और अच्छे वैल्युएशन वाले ये शेयर लंबी अवधि में जोरदार कमाई करा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज MNC Stock बेयर कॉर्प (Bayer crop) को चुना है. उन्होंने इसमें अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर में हर 10 फीसदी गिरावट में SIP करनी है.
Bayer crop: 1-3 साल के लिए खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Bayer crop को नवरत्न SIP के लिए चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट 8000, 9500 और 10000 हैं. इस स्टॉक में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें.
Bayer crop पर क्यों बुलिश हैं मार्केट गुरु
अनिल सिंघवी का कहना है कि एनएमसी है. मजबूत प्रमोटर है. एग्रीकेयर बिजनेस में इनकी जबरदस्त पकड़ है. कंपनी कॉर्न सीड, इन्सेक्टिसाइड, फंगीसाइड, हर्बीसाइड बनाती और बेचती है. कंपनी का फोकस लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर है. नए लॉन्चेज का फायदा मिलेगा. घरेलू डिमांड मजबूत है. साथ ही चीन में रिकवरी का भी फायदा मिल सकता है. केमिकल स्टॉक में धीरे-धीरे गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए. यह निवेश के लिए बेहतर शेयर है. इस खराब बाजार में हाई क्वॉलिटी एमएनसी स्टॉक पर फोकस करिए. यहां पैसे बनने के चांस ज्यादा है. गिरावट का रिस्क कम है. इनमें आराम से थोड़ा-थोड़ा निवेश करें.
09:17 AM IST