Navratna PSU स्टॉक बना एक्सपर्ट का New Year Pick, तुरंत खरीदें; 6 महीने में ही मिला 150% रिटर्न
Navratna PSU Stock: मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने अपने 2024 के स्टॉक पिक में इस नवरत्न स्टॉक को शामिल किया है. बीते 6 साल में इस शेयर में 150 फीसदी का रिटर्न मिला है. मंगलवार (26 दिसंबर) को यह शेयर 12 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 254.75 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया.
Navratna PSU Stocks to buy in 2024
Navratna PSU Stocks to buy in 2024
Navratna PSU Stock: शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली के बीच PSU स्टॉक्स ने जोरदार तेजी दिखाई और इनमें निवेशकों ने जमकर पैसा कमाया. इनमें एक शेयर NLC इंडिया है. यह नवरत्न पीएसयू कंपनी (Navratna PSU) एनर्जी सेक्टर की कंपनी है और कोल मंत्रालय के अधीन काम करती है. मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने अपने 2024 के स्टॉक पिक में इस नवरत्न स्टॉक को शामिल किया है. बीते 6 साल में इस शेयर में 150 फीसदी का रिटर्न मिला है. मंगलवार (26 दिसंबर) को यह शेयर 12 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 254.75 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया.
NLC India: 265 के लक्ष्य के लिए खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने कहा, मेरा न्यू ईयर पिक NLC India है. 200 के सपोर्ट से 265 तक के टारगेट बनने चाहिए. स्टॉक को मंथली चार्ट पर पिछले 8-10 महीने से लगातार हाई टॉप, हाई बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है. यह शेयर अपने 15 साल के हाइएस्ट लेवल पर कारोबार कर रहा है. यह की मूविंग एवरेज के पार ट्रेड कर रहा है और सपोर्ट से उपर की ओर शिफ्ट हो रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस पूरे सेक्टर में मेटल, माइनिंग, सीपीएसई में तेजी देखने को मिल रही है. इससे साफ संकेत है कि स्टॉक और पूरा सेक्टर अपवर्ड मूव देना चाहिए. इसलिए NLC India में खरीदारी की सलाह है.
NLC India: 1 साल में 200 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
नवरत्न पीएसयू स्टॉक NLC India ने निवेशकों धुआंधार कमाई कराई. बीते एक साल में यह शेयर 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. इसका मतलब कि एक साल पहले 1 लाख रुपये की वैल्यू आज इस शेयर में 3 लाख रुपये से ज्यादा है. इस साल अब तक शेयर 190 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 150 फीसदी के आसपास है.
#ZeebizNewYear
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2023
दिग्गजों के साथ NEW YEAR की तैयारी : चंदन तापड़िया के निवेश मंत्र
2024 के लिए क्या हो आपकी रणनीति?
किस सेक्टर से मिलेगा Bumper Return ?💰
🚀 @tapariachandan की कहां तेजी की गारंटी?@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/z8q3fvnJJ2
04:16 PM IST