फोकस में Navratna PSU Stock, इंटरनेशनल उठापटक का असर; सालभर में दे चुका है 100% रिटर्न
Navratna PSU Stock NMDC: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठापटक के चलते यह शेयर फोकस में रहा. कारोबार के आखिर में यह शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 225.15 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सेशन में यह 3 फीसदी से ज्यादा टूटा.
Navratna PSU Stock
Navratna PSU Stock
Navratna PSU Stock NMDC: आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी उत्पादक 'नवरत्न' कंपनी NMDC के स्टॉक्स में मंगलवार (27 फरवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठापटक के चलते यह शेयर फोकस में रहा. कारोबार के आखिर में यह शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 225.15 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सेशन में यह 3 फीसदी से ज्यादा टूटा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयरन ओर की कीमतें 4 महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं. अंतरराष्ट्रीय कीमतों से NMDC की कीमतों का तालमेल नहीं है. कंपनी का कहना है कि 68% fe कंटेंट होने पर 30% ड्यूटी, पोर्ट और फ्रेट, रॉयल्टी चार्जेज से एक्सपोर्ट में फायदा नहीं है. एक्सपोर्ट की तुलना में डोमेस्टिक मार्केट में बेचना फायदेमंद है.
समय | NMDC कीमतें | अंतराष्ट्रीय कीमतें |
23 नवंबर से 2 जनवरी | +4% | +5% |
2 जनवरी से 24 जनवरी | +7% | -2% |
23 नवंबर से 24 जनवरी | +11% | +3% |
📢👀फोकस में #NMDC का शेयर - इंटरनेशनल बाजार में आयरन ओर के दाम गिरे
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 27, 2024
🔳Iron ores सस्ता होने से कैसा असर?
इंटरनेशनल उठा-पटक से NMDC पर असर?
- जानिए पूरी डिटेल्स @AshishZBiz से...#StocksInNews #StocksToTrade pic.twitter.com/9WOiikbkXX
NMDC Share Price: 1 साल में100% रिटर्न
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
NMDC का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 84 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 252.65 और लो 103.75 है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 65,982 करोड़ रुपये रहा.
04:39 PM IST