फोकस में Navratna PSU Stock, इंटरनेशनल उठापटक का असर; सालभर में दे चुका है 100% रिटर्न
Navratna PSU Stock NMDC: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठापटक के चलते यह शेयर फोकस में रहा. कारोबार के आखिर में यह शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 225.15 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सेशन में यह 3 फीसदी से ज्यादा टूटा.
Navratna PSU Stock
Navratna PSU Stock
Navratna PSU Stock NMDC: आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी उत्पादक 'नवरत्न' कंपनी NMDC के स्टॉक्स में मंगलवार (27 फरवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठापटक के चलते यह शेयर फोकस में रहा. कारोबार के आखिर में यह शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 225.15 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सेशन में यह 3 फीसदी से ज्यादा टूटा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयरन ओर की कीमतें 4 महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं. अंतरराष्ट्रीय कीमतों से NMDC की कीमतों का तालमेल नहीं है. कंपनी का कहना है कि 68% fe कंटेंट होने पर 30% ड्यूटी, पोर्ट और फ्रेट, रॉयल्टी चार्जेज से एक्सपोर्ट में फायदा नहीं है. एक्सपोर्ट की तुलना में डोमेस्टिक मार्केट में बेचना फायदेमंद है.
समय | NMDC कीमतें | अंतराष्ट्रीय कीमतें |
23 नवंबर से 2 जनवरी | +4% | +5% |
2 जनवरी से 24 जनवरी | +7% | -2% |
23 नवंबर से 24 जनवरी | +11% | +3% |
📢👀फोकस में #NMDC का शेयर - इंटरनेशनल बाजार में आयरन ओर के दाम गिरे
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 27, 2024
🔳Iron ores सस्ता होने से कैसा असर?
इंटरनेशनल उठा-पटक से NMDC पर असर?
- जानिए पूरी डिटेल्स @AshishZBiz से...#StocksInNews #StocksToTrade pic.twitter.com/9WOiikbkXX
NMDC Share Price: 1 साल में100% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NMDC का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 84 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 252.65 और लो 103.75 है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 65,982 करोड़ रुपये रहा.
04:39 PM IST