इस Navratna PSU में बिकवाली की सलाह, ब्रोकरेज ने 17% घटाया टारगेट; जानें पूरी डीटेल
Navratna PSU Stock: आयरन ओर की कीमत में कटौती के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने सरकारी कंपनी NMDC के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को भी 17% घटाया है.
Navratna PSU Stock: आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC ने कीमत में कटौती का ऐलान किया है. लम्प आयरन ओर की कीमत 200 रुपए और फाइन्स आयरन ओर की कीमत 250 रुपए प्रति टन घटाई गई है. नई दर 21 मार्च से प्रभावी हो गई है. यह शेयर आज 208 रुपए (NMDC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI इस स्टॉक को लेकर बियरिश है और उसने बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को भी 17% घटाया गया है.
आयरन ओर की कीमत में ₹250 तक की कटौती
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कटौती के बाद लम्प आयरन ओर की कीमत 5800 रुपए प्रति टन हो गई है. फाइन्स आयरन की कीमत 5060 रुपए प्रति टन हो गई है. नई दर 21 मार्च से लागू है. इससे पहले 24 जनवरी को कंपनी ने कीमत को रिवाइज किया था. उस समय लम्प आयरन की दर 6000 रुपए और फाइन्स आयरन ओर की दर 5310 रुपए प्रति टन तय की थी. आयरन ओर का इस्तेमाल स्टील बनाने में होता है. कीमत में किसी तरह के बदलाव का असर का इंडस्ट्री पर डायरेक्ट होता है. स्टील का इस्तेमाल इन्फ्रा, कंस्ट्रक्शन, ऑटो और रेलवे में मुख्य रूप से होता है. भारत के कुल आयरन ओर उत्पादन में हैदराबाद स्थित NMDC का योगदान 20 फीसदी है.
NMDC शेयर में क्यों बिकवाली की सलाह?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने एनएमडीसी के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 215 से 17 फीसदी घटाकर 180 रुपए कर दिया है. 21 मार्च को यह शेयर 208 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में आयरन ओर की कीमत 130 डॉलर से घटकर 105 डॉलर प्रति टन पर आ गई है. NMDC के आयरन ओर की कीमत 25% प्रीमियम पर है. ऐसे में कटौती निश्चित है. ब्रोकरेज ने कहा कि अगर कंपनी फाइन्स आयरन ओर की कीमत में 100 रुपए प्रति टन की कटौती करती है तो उसका EBITDA 4% घट जाता है. इसके अलावा शेयर की फेयर वैल्यु पर 8 रुपए का असर होता है.
NMDC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पिछली कुछ तिमाही में NMDC के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया. हालांकि पिछले एक महीने से करेक्शन देखा जा रहा है. 15 फरवरी 2024 को इस शेयर ने 253 रुपए का हाई बनाया. उसके बाद यह 16-18% तक करेक्ट हो चुका है. क्लोजिंग भाव के आधार पर 1 साल में 85 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2024 में 15 मार्च को इस स्टॉक ने 190 रुपए का लो बनाया. 2023 में 19 मई को इसने 104 रुपए का पिछले साल का लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:42 PM IST