Navratna Defence कंपनी का शेयर कराएगा तगड़ी कमाई, Q2 के बाद BUY का मौका, 3 साल में 355% दे चुका है रिटर्न
Navratne Defence Stock: दमदार Q2 के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर डिफेंस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक ने बीते 3 साल में 355 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Navratna Defence Stock to buy
Navratna Defence Stock to buy
Navratne Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर में सोमवार (30 अक्टूबर) को दबाव दिखाई दिया. डिफेंस सेक्टर की कंपनी का दूसरी तिमाही (Q2FY24) में मुनाफा 33 फीसदी उछला है. दमदार Q2 के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर डिफेंस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक ने बीते 3 साल में 355 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. सोमवार को शेयर 0.15 फीसदी टूटकर 132 पर बंद हुआ.
BEL: नोट करें अगला टारगेट
CLSA ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 154 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. सालाना आधार पर ऑर्डर 5 गुना बढ़ा है. QRSAM का परीक्षण सफल रहा है. यह कंपनी का अगला ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट है.
ICICI Securities ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY24 की परफॉर्मेंस दमदार रही है. कंपनी के पास 68700 करोड़ रुपये की दमदा ऑर्डर बुक है. H1FY24 में ऑर्डर इनफ्लो 15400 करोड़ रुपये रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि दूसरी छमाही (H2FY24) में एक्जीक्यूशन रफ्तार पकड़ सकती है. हालांकि इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के चलतेम एक्सपोर्ट पर असर हो सकता है.
BEL: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का सितंबर तिमाही प्रॉफिट 33 फीसदी (YoY) उछाल के सथ 812 करोड़ रुपए हो गया. रेवेन्यू 1.2 फीसदी उछाल के साथ 3994 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 825 करोड़ रुपए से बढ़कर 1073 करोड़ रुपए रहा. EBITDA सालाना आधार पर 17.4 फीसदी उछाल के साथ 1004 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 350 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 25.2 फीसदी रहा.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एक PSU है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह शेयर 27 अक्टूबर 2023 को 132 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 147 रुपए और लो 87 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 96,489 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक ने 5.2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. छह महीने में करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 32 फीसदी, एक साल में 24 फीसदी और तीन साल में करीब 355 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:37 PM IST