₹100 का ये मल्टीबैगर 6-9 महीने में कराएगा बढ़िया कमाई! 3 साल में करीब 400% रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला का भी है निवेश
Multibagger Stocks: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल NCC सीमेंट को HDFC सिक्योरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर निवेश के लिए चुना है. 100 रुपए का शेयर अगले 6-9 महीने में 120 रुपए तक जा सकता है.
Multibagger Stocks: पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 230 अंकों की मजबूती के साथ 57780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 17 हजार के ठीक ऊपर है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल NCC लिमिटेड को ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर निवेश के लिए चुना है. इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी गई है. शेयर का भाव (NCC Share Price) 100 रुपए के करीब है. झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 13.1 फीसदी हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़ाई गई है.
52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर स्टॉक
NCC Ltd का शेयर सुबह में 102 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह 52 हफ्ते के नई ऊंचाई पर है. बुधवार को यह स्टॉक 100.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 52.20 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 6438 करोड़ रुपए है.
ब्रोकरेज ने क्या टारगेट्स दिए हैं
ब्रोकरेज ने 98-100 रुपए के दायरे में इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. गिरावट आने पार 86-88 रुपए के दायरे में ADD की सलाह दी गई है. बेस केस के लिए टारगेट 112 रुपए का है, जबकि बुल केस के लिए टारगेट 120 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट अगली 2-3 तिमाही के लिए है.
मल्टीबैगर है यह स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NCC के शेयर में बीते एक हफ्ते में करीब 3 फीसदी, एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी, एक साल में 64 फीसदी और तीन साल में करीब 400 फीसदी का उछाल आया है.
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में कंपनी को 12612 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं. इस फिस्कल के लिए ऑर्डर गाइडेंस को 16 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है. ऑर्डर बुक काफी डायवर्सिफाइड है. इस फिस्कल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 30 फीसदी का है. ऑपरेशनल मार्जिन 9.5-10 फीसदी रहने का अनुमान है. कमोडिटी की कीमत में गिरावट से मार्जिन में 20 bps तक की और और बढ़ोतरी संभव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:15 PM IST