Multibagger Stocks Profit: बंपर रिटर्न वाला ये स्टॉक, 6 महीने में दे दिया 400% से ज्यादा का मुनाफा- क्या पोर्टफोलियो में है शामिल?
Multibagger Stocks Profit: रिटर्न के लिहाज से देखें तो जिन निवेशकों ने 5 साल पहले जय माता ग्लास के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, उनकी रकम मौजूदा समय में बढ़कर 7.57 लाख रुपए हो गया होता.
Multibagger Stocks Profit: शेयर बाजार में बजट पेश होने से पहले उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. साथ ही नतीजो, मैक्रो इवेंट्स और ग्लोबल संकतों का भी असर बाजार पर नजर आ रहा है. ऐसे बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी शेयर हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म में धमाकेदार रिटर्न दिया है. इसी तरह का एक स्मॉलकैप शेयर है जिसका नाम है जय माता ग्लास (Jai Mata Glass). इस शेयर में बीते 2 महीने में करीब हर दिन अपर सर्किट लगा.
मल्टीबैगर स्टॉक ने भर दी निवेशकों को छोली
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में 420% का बंपर रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले शेयर (Multibagger Stocks) का भाव 0.48 रुपए था. आर्किटेक्चर इंडस्ट्री का यह शेयर पेनी स्टॉक्स है. 25 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद इसका भाव BSE पर 2.50 रुपए रहा. इस दिन भी शेयर 4.60% की मजबूती के साथ बंद हुआ.
5 साल में हुआ ₹6.5 लाख का प्रॉफिट
रिटर्न के लिहाज से देखें तो जिन निवेशकों ने 5 साल पहले जय माता ग्लास के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, उनकी रकम मौजूदा समय में बढ़कर 7.57 लाख रुपए हो गया होता. क्योंकि शेयर ने इस अवधि में 657% से ज्यादा का रिटर्न दिया. जबकि बीते 3 साल में स्टॉक रिटर्न (Multibagger Stocks Return) का आंकड़ा 792.86% है. शेयर 0.29 रुपए के भाव से बढ़कर 2.50 रुपए हो गया है.
शॉर्ट टर्म में भी निवेशकों की जेब भर गई
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शेयर का रिटर्न शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म में सभी अवधि में धमाकेदार रहा है. केवल 2023 में अबतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो शेयर ने 117% का प्रॉफिट दिया है. जबकि बीते हफ्ते में ही निवेशकों को 20.19% का रिटर्न दिया. वहीं, 1 महीने निवेशकों के 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट 2.71 लाख रुपए हो गए होते थे. क्योंकि शेयर (Multibagger Stocks) ने महीनेभर में 171.74% का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:39 PM IST