Paytm से डील के बाद Multibagger Stock नई दौड़ को तैयार, BUY की सलाह; 7 महीने में ही 110% दिया रिटर्न
Multibagger Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक पर बुलिश हैं और 29 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट दे रहे हैं.
Multibagger Stock to Buy
Multibagger Stock to Buy
Multibagger Stock to Buy: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) एक बार फिर जोरदार तेजी को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और 29 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट दे रहे हैं. जोमैटो ने पेटीएम के साथ 2,048 करोड़ रुपये एक बड़ी डील की है, जिसके अंतर्गत पेटीएम ब्रांड ऑपरेट करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) पेटीएम अपना फिल्म टिकट कारोबार जोमैटो को बेचेगी. बीते एक साल में जोमैटो शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है. महज 7 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल किया है.
Zomato: ₹335 तक का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने जोमैटो पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 275 से बढ़ाकर 335 किया है. 21 अगस्त 2024 को शेयर 260 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में करीब 29 फीसदी का उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है. कंपनी का फोकस मार्केट शेयर पर है.
बर्नस्टीन (Bernstein) ने 275 के लक्ष्य के लिए जोमैटो पर BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण से जोमैटो का मार्केट (TAM- टोटल एड्रेसबल मार्केट) एक्सपेंड होगा.
नोमुरा (Nomura) ने Zomato पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 280 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेटीएम का टिकटिंग बिजनेस खरीदने से मैनेजमेंट को भरोसा है कि GOV (ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू) FY24 के 3200 करोड़ रुपये से बढ़कर FY26E तक 10,000 करोड़ रुपये हो सकती है. मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 300 के टारगेट के साथ जोमैटो में खरीदारी की सलाह दी है.
Zomato: 2024 में पैसा किया डबल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
जोमैटो ने बीते एक साल में निवेशकों को मालामाल किया है. 2024 में यानी महज 7 महीने में इस स्टॉक में शेयरधारकों को 110 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. बीते एक साल का रिटर्न 180 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, तीन महीने में शेयर 40 फीसदी तेजी दिखा चुका है. गुरुवार (22 अगस्त) को शेयर में मजबूत शुरुआत हुई लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के दबाव में शेयर लाल निशान में आ गया. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 280 और लो 90.08 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.28 लाख करोड़ से ज्यादा है.
Zomato-Paytm Deal: क्या है ऐलान
पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचने की बुधवार को घोषणा की. टिकटिंग कारोबार में फिल्मों के अलावा खेल आयोजनों और संगीत समारोहों के टिकट भी शामिल हैं. दोनों कंपनियों के बोर्ड ने पूरी तरह कैश में होने वाली इस डील को अपनी मंजूरी दे दी है.
इस समझौते के अंतर्गत पेटीएम का का मनोरंजन टिकट कारोबार उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगियों- ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) को ट्रांसफर किया जाएगा. इसके बाद इन अनुषंगियों में 100 फीसदी हिस्सेदारी जोमैटो को बेच दी जाएगी. सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने मनोरंजन टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:41 PM IST