कमाल का शेयर! 6 महीने में ₹1 लाख के बना दिए ₹3.70 लाख, मिला 270% से ज्यादा रिटर्न
Multibagger stock: शेयर बाजार में स्माल कैप स्पेस में कई ऐसे मल्टीबैगर हैं, जिन्होंने बीते कुछ महीनों में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया. ऐसा ही एक शेयर फिलाटेक्स फैशन (Filatex Fashions Ltd) है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Multibagger stock: शेयर बाजार में स्माल कैप स्पेस में कई ऐसे मल्टीबैगर हैं, जिन्होंने बीते कुछ महीनों में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया. ऐसा ही एक शेयर फिलाटेक्स फैशंस (Filatex Fashions Ltd) है. इस शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 700 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले छह महीने का रिटर्न 270 फीसदी से ज्यादा रहा है. गुरुवार (17 नवंबर) को शेयर में एक बार फिर अपर सर्किट (25.60 रुपये) लगा. पिछले 5 दिन में शेयर करीब 21 फीसदी उछल चुका है. कंपनी ने हाल में अपने नतीजे जारी किए थे. छमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 472 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिला.
6 महीने में ₹1 लाख के ₹3.70 लाख
स्माल कैप सेक्टर की कंपनी फिलाटेक्स फैशन का गुरुवार को BSE पर मार्केट कैप 245.91 करोड़ रुपये रहा. शेयर में अपर सर्किट लगा और शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 25 नवंबर 2021 को शेयर ने 3.86 रुपये पर 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लो बनाया था. वुलेन शॉक्स बनाने वाली फिलाटेक्स फैशन के शेयर में बीते 6 महीने में 273 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला.
18 मई 2022 को स्टॉक का भाव 6.83 रुपये पर था. जबकि, 17 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 4.5 फीसदी उछलकर 25.30 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह शेयर में 273.35 फीसदी का रिटर्न मिला. इसका मतलब कि, अगर किसी ने 6 महीने में शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 3.73 लाख रुपये होती. यह स्टॉक BSE पर लिस्टेड है. गुरुवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 20,56,202 था.
सितंबर तिमाही में 472% उछला रेवेन्यू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
फिलाटेक्स फैशन का सितंबर 2022 में समाप्त छमाही (H1FY23) में रेवेन्यू 472 फीसदी उछलकर 81.59 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान छमाही में 14.24 करोड़ रुपये था. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6,900 फीसदी बढ़कर 4.60 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल समान छमाही में यह 0.06 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़कर 4.56 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.04 करोड़ का नुकसान हुआ था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
04:05 PM IST