नए ऑर्डर के दम पर Multibagger Stock ने लगाई तगड़ी छलांग, 2023 में 255% दिया रिटर्न; जानें पूरी डीटेल
Suzlon Energy Multibagger Stock: सुजलॉन एनर्जी को अप्रावा एनर्जी से 300 MW का नया ऑर्डर मिला है. इसके बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 4 फीसदी का जोरदार उछाल आया.
Multibagger Stock
Multibagger Stock
Suzlon Energy Multibagger Stock: विंड पावर सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर ने गुरुवार (28 दिसंबर) को जबरदस्त छलांग लगाई. कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे अप्रावा एनर्जी से 300 MW का नया ऑर्डर मिला है. इसके बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 4 फीसदी का जोरदार उछाल आया. 2023 में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और इस दौरान निवेशकों को 255 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला.
Suzlon Energy: 300 MW का बड़ा ऑर्डर
सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Apraava Energy Private Limited) से 300 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के अंतर्गत सुजलॉन हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ 100 विंड टरबाइन जेनरेटर्स (WTGs) इंस्टॉल करेगी. इसमें हरेग टरबाइन 3 MW की होगी. इस ऑर्डर के अंतर्गत सुजलॉन सप्लाई, सुपरविजन और कमिशनिंग का कामकाज देखेगी. इसके अलावा कंपनी कमिश्निंग के बाद भी ऑपरेशन और मेन्टेनेंस सर्विसेज की जिम्मेदारी संभालेगी.
2023 में अब तक 255% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. 2023 में अब तक (28 दिसंबर 2023) का रिटर्न करीब 255 फीसदी से ज्यादा रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 158 फीसदी है. बुधवार 27 दिसंबर को शेयर 37.05 पर बंद हुआ था. BSE पर 28 दिसंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 51,754.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑर्डर मिलते ही गुरुवार को शुरुआती कारोबार सेशन में स्टॉक में जोरदार उछाल आया. शेयर करीब 3.9 फीसदी उछल गया. बता दें, Suzlon की बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:14 PM IST