Multibagger Stock: 1 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹9 लाख; अब होगा शेयर स्पिलिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जो बीते एक साल में मल्टीबैगर रहे हैं. यानी, इनमें निवेशकों को कई गुना तक रिटर्न मिला है. ऐसी ही एक स्टॉक मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Mefcom Capital Markets Ltd) है
(Representational Image)
(Representational Image)
Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जो बीते एक साल में मल्टीबैगर रहे हैं. यानी, इनमें निवेशकों को कई गुना तक रिटर्न मिला है. ऐसी ही एक स्टॉक मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Mefcom Capital Markets Ltd) है. इस स्टॉक का बीते एक साल का रिटर्न करीब 800 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया है, तो आज उसकी वैल्यू करीब 9 लाख रुपये है. मेफकॉम एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड कंपनी है. स्मॉल कैप कंपनी मेफकॉम जल्द ही स्टॉक स्पिलिट करने जा रही है. कंपनी बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में शेयर विभाजन को को मंजूरी दे दी है. 4 नवंबर 2022 को हुई कंपनी बोर्ड की बैठक में स्टॉक स्पिलिट की रिकॉर्ड डेट तय की गई.
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक स्पिलिट के लिए 2 दिसंबर 2022 रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यु वाले प्रति इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यु के 5 इक्विटी शेयर में स्पिलिट करेगी. यानी, कंपनी के शेयरधारकों को 1 इक्विटी शेयर के बदले 5 इक्विटी शेयर मिलेंगे.
दरअसल, रिकॉर्ड डेट (Record Date) किसी कंपनी की ओर से यह निर्धारित करने के लिए कि कौन से शेयरधारक कॉरपोरेट एक्शन (लाभांश, बोनस, स्टॉक स्पिलिट वगैरह) करने के एलिजिबल हैं. रिकॉर्ड डेट यह पता लगाने के लिए जरूरी है कि उस तारीख पर असल में कंपनी के कितने शेयरधारक हैं क्योंकि सक्रिय रूप से ट्रेड होने वाले स्टॉक के शेयरधारक रेगुलर रहते हैं.
1 साल में 800% रिटर्न
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स के शेयर में सोमवार (7 नवंबर) को 158.90 रुपये अपर सर्किट लगा. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. स्टॉक ने पिछले साल के मुकाबले 800 फीसदी का रिटर्न दिया है. NSE पर 9 नवंबर 2021 को स्टॉक का भाव 17.65 रुपये पर था. इस तरह निवेशकों को 800.84 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. बीते 6 महीने में शेयर 450 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 16.81 स्टॉक का 52 हफ्ते का लो रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:24 PM IST